मुंबई : देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक आइसीआइसीआइ बैंक ने आज ऐसे ‘कांटेक्टलेस’ डेबिट व क्रेडिट कार्ड पेश किए. इन कार्डों के जरिए भुगतान आदि करते समय इन्हें मर्चेंट टर्मिनल पर स्वाइप नहीं करना पडता बल्कि उसके पास लहराने से ही काम चल जाएगा.
आइसीआइसीआइ बैंक का कहना है कि देश में यह अपनी तरह के पहले कार्ड हैं. ये कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) प्रौद्योगिकी पर आधारित हैं.
बैंक ने इन कार्डों की शुरुआत मुंबई, हैदराबाद व गुड़गांव से की है.