मालदा : शादी टूटने के बाद भी एक पति ने अपनी पत्नी को मायके से जोर-जबरदस्ती उठा ले जाने की कोशिश की. जिसकी वजह से हंगामा मच गया. अपनी बहन को बचाने आये भाई की जान जाते-जाते बची. रविवार देर रात को यह घटना रतुआ थाना अंतर्गत भादो अंचल के छोटा बटतला गांव में हुई है.
गंभीर रूप से घायल साले को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पति आइनूल हक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीजा के हमले में घायल साला मुजफ्फर हुसैन (18) की हालत गंभीर है. वह दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करता है.
पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि मुजफ्फर हुसैन के दीदी की शादी आइनूल हक के साथ हुई है. दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहे. बार-बार दोनों में मारपीट होती थी. उसके बाद मुजफ्फर हुसैन ने अपनी दीदी को आइनूल हक से अलग रहने के लिए कहा. दोनों पति-पत्नी की शादी टूट गई. उसके बाद वह महिला अपने भाई मुजफ्फर हुसैन के घर रहने लगी.
आरोप है कि विवाद विच्छेद होने के बाद भी आइनूल हक ने जोर-जबरदस्ती अपनी पत्नी को मायके से उठाकर ले जाने की कोशिश की, जिसका मुजफ्फर हुसैन ने विरोध किया. उसके बाद आइनूल हक धारदार हथियार लेकर अपने साले मुजफ्फर हुसैन पर पिल पड़ा. आरोप है कि उसने जान से मारने की कोशिश की. बुरी तरह से घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने मुजफ्फर हुसैन को पहले रतुआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति बिगड़ने के बाद उसे मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
वर्तमान में यही उसकी चिकित्सा चल रही है. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया है कि इस मामले की जांच रतुआ थाना पुलिस कर रही है. आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल से आरोपी की साइकिल तथा मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है.