सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने का ये है सही तरीका
Author: Shashank Baranwal
6/January/2025
ठंड के दिनों स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. वरना रंगत बेकार जाती है.
स्किन को जवां बनाने और निखारने के लिए गुलाब जल लगाना चाहिए.
गुलाब जल लगाने से पिंपल्स और मुंहासे छुटकारा मिलता है.
हालांकि, गुलाब जल को लगाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए.
गुलाब जल को रात में सोते समय ही लगाना चाहिए.
सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरीके से धुलकर कॉटन की मदद से गुलाब जल लगाएं.
अगर हफ्ते तक गुलाब जल इस तरह लगाते हैं तो यह चेहरे में प्राकृतिक निखार लाएगी.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Read Also
क्या है बादाम खाने का सही तरीका? यहां पाएं जवाब
Read Also
क्या है बादाम खाने का सही तरीका? यहां पाएं जवाब
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें