कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ घटा, जानें किन चीजों पर कितना खर्च कर रही है कंपनी
Coal India News: कोल इंडिया को मिलने वाले लाभ का प्रतिशत घटा है. जबकि सीआईएल में आउटसोर्सिंग से कोल उत्पादन सर्वाधिक किया जा रहा है. 31 जनवरी तक कोल की बिक्री से 92800 करोड़ की आमदनी हुई.
रामगढ़, सलाउद्दीन : कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों पर खर्च का लाभ प्रतिशत घटा है. उत्पादन का 82 प्रतिशत कोल डिस्पैच पॉवर सेक्टर को दिया गया, पिछले पांच वर्षों में सीआईएल के कर्मचारियों का लाभ प्रतिशत हर वर्ष घटता ही जा रहा है. वहीं सीआईएल में आउटसोर्सिंग से कोल उत्पादन सर्वाधिक किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 31 जनवरी तक कोल बिक्री से 92800 करोड़ की कुल आमदनी हुआ, इसमें कर्मचारी लाभ पर 46 प्रतिशत राशि खर्च किया गया. कर्मचारियों के वेतन और बोनस पर 26930.02 करोड़, पीएफ, अन्य फंड पर 5319.11 करोड़ कर्मचारी कल्याण खर्च पर 1911.22 करोड़ रुपया खर्च किया. जो लगभग 34,160.35 करोड़ है. जबकि 2020-21 में कर्मचारी लाभ पर 51 प्रतिशत राशि खर्च की गयी थी.