कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
Shashi Tharoor : अब कांग्रेस के बहुचर्चित नेता शशि थरूर के स्वर बागी हो गए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि उनके पास विकल्प की कोई कमी नहीं है. आखिर क्यों देश को आजादी दिलाने वाली कांग्रेस पार्टी की ये हालात हो गई है कि कोई बड़ा नेता उसके साथ रहना नहीं चाहता. पार्टी सत्ता से पिछले तीन लोकसभा चुनाव से दूर है और इन वर्षों में उसके कई कद्दावर नेता जिनमें कपिल सिब्बल,गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्या सिंधिया जैसे नेता शामिल हैं, पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं.
Shashi Tharoor : क्या कांग्रेस नेता शशि थरूर बागी हो गए हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कवि थॉमस ग्रे की कविता की पंक्ति ‘Where ignorance is bliss, ’tis folly to be wise’शेयर की है. कविता की इस पंक्ति के जरिए शशि थरूर कांग्रेस पार्टी को बड़ा संदेश देना चाहते हैं, जिसका अर्थ यह है कि अगर कुछ न जानना आपको खुश करता है तो ज्ञान की तलाश करना मूर्खता है. कविता की ये लाइन यह भी कहती है कि जानकारी न होने से चिंता कम हो सकती है और खतरनाक स्थितियों को गलत तरीके से स्वीकार किया जा सकता है. शशि थरूर का यह पोस्ट चर्चा में है क्योंकि उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में यह भी कहा है कि अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं तो मेरे पास विकल्प हैं, हालांकि मैं पार्टी के लिए हमेशा उपलब्ध हूं.