सिरसा (हरियाणा) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनके ‘पकौड़े’ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पकौड़ा बेचना’ भी एक तरह का काम है.
राहुल ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि देश में बेरोजगारी 45 साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयी है. उन्होंने कहा, यह मोदी का योगदान है. कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का माखौल उड़ाते हुए कहा, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, सिट डाउन इंडिया, पकौड़ा…. शुरू में उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ की बात की फिर ‘स्टार्ट अप इंडिया’ की बात की, इसके बाद ‘स्टैंड अप इंडिया’ की बात की और आखिर में वह ‘पकौड़ा’ पर जाकर रुके. पिछले साल एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने उदाहरण दिया था कि पकौड़ा बेचना भी एक तरह का रोजगार है. राहुल गांधी ने मोदी पर नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया. राहुल ने कहा, वह जहां भी जाते हैं, वहां नफरत होती है.
हरियाणा में एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ लड़ाया जा रहा है. जब वह तमिलनाडु जाते हैं तो वह किसी और की आलोचना करते हैं. महाराष्ट्र में वह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ बोलते हैं. एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों के साथ लड़ाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि उनके कार्यकाल में क्या हासिल किया गया है. राहुल ने कहा, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पिछले पांच साल में आपने क्या किया है. आपने देश को क्या दिया है? उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का न्यूनतम आय समर्थन योजना ‘न्याय’ का वादा मध्यम वर्ग पर बोझ नहीं होगा. योजना के जरिये देश में गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये देने का वादा किया गया है. उन्होंने कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं कि मध्यम वर्ग से एक पैसा भी नहीं लिया जायेगा और ‘न्याय’ योजना के लिए उनसे कोई कर नहीं लिया जायेगा.
विपक्ष के नेता ने कहा कि योजना के लिए धन उन रईस उद्योगपतियों की जेब से आयेगा जिन्हें मोदी के शासन में अनुचित लाभ दिया गया है. भाजपा ने इस योजना की आलोचना की है और जानना चाहा है कि इसके लिए कोष कहां से जुटाया जायेगा. राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थन में यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे. तंवर सिरसा से चुनाव लड़ रहे हैं. तंवर भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी और भारतीय जनता पार्टी की सुनीता दुग्गल के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस में हरियाणा के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने भी जनसभा को संबोधित किया. हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव छठे चरण में 12 मई को होगा.