15.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 03:58 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सुपर 30 : बोले ऋतिक रोशन, भले ही मेरी बोली में बिहारी टोन न हो, लेकिन फिल्म को मैंने दिल से किया है

Advertisement

पहली बार प्रभात खबर से बिहारी एक्सेंट और लुक पर बोले ऋतिक रोशनरविशंकर/मनीष कुमार@पटना. सुपर 30 में बिहारी एक्सेंट और लुक पर लगातार उठ रहे सवाल पर बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने चुप्पी तोड़ दी है. प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में ऋतिक ने कहा कि मैंने बचपन में जो बिहारी भाषा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पहली बार प्रभात खबर से बिहारी एक्सेंट और लुक पर बोले ऋतिक रोशन
रविशंकर/मनीष कुमार@पटना.

सुपर 30 में बिहारी एक्सेंट और लुक पर लगातार उठ रहे सवाल पर बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने चुप्पी तोड़ दी है. प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में ऋतिक ने कहा कि मैंने बचपन में जो बिहारी भाषा को पिकअप किया वही इस फिल्म में सामने आया है. मेरे मन में यह स्पष्ट था कि फिल्म करते समय मेरे दिमाग में न बिहारी होना चाहिए न मेरे कपड़े, न मेरा लुक. केवल मेरा विल होना चाहिए. इसके बाद जो निकला फिर वही सही है क्योंकि वह मेरे दिल से निकला है. अब वो एक्सेंट थोड़ा यहां-वहां है, मेकअप थोड़ा इधर-उधर है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि मुझे मालूम है कि हर शॉट पर मैंने दिल दिया है, इससे बढ़ कर कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी बताया कि तीन महीने तक उन्होंने भागलपुर के रहने वाले गणेश से बिहारी भाषा सीखी. उन्होंने फिल्म से लेकर नालंदा विश्वविद्यालय पर विस्तृत चर्चा की. पेश हैं प्रभात खबर से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

सवाल: सुपर 30 की स्क्रिप्ट पढ़कर सबसे पहले क्या ख्याल आया?

जवाब: सबसे पहला ख्याल आया कि यह बेहतरीन इंस्पिरेशनल स्टोरी है. इस फिल्म को देखकर आशा का संचार हो सकता है. इस फिल्म ने यही किया है. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कैरेक्टर मेरे माइंड में था. उसके बाद मुझे बताया गया कि आनंद सर से मिलना है. मुझे लगा कि एक ऐसी छवि जो बनी है वह कहीं टूट न जाये, नहीं मिला जाये. लेकिन उनसे मिलना तो था ही. जब मैं आनंद सर ने मिला तो उन्होंने उस इमेज में और भी रंग भर दिया. मेरी मेहनत केवल फिजिकल थी. आनंद सर से मिलकर उस स्क्रिप्ट की आत्मा मेरे भीतर छप गयी थी.

सवाल: फिल्म को प्राचीन नालंदा विवि में रिलीज करने का प्लान था? क्या अब आप वहां जायेंगे?

जवाब : पिक्चर जब एनाउंस हुआ तभी से यह प्लान था लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं हो सका. हर बार कुछ अड़चन आ गयी. पटना भी मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन नहीं आ सका. अब आकर अच्छा लग रहा है. आपने नालंदा यूनिवर्सिटी के बारे में चर्चा की तो मैं यह अवश्य बताऊंगा कि नालंदा के बारे इतना कुछ सुन और पढ़ चुका हूं कि मुझे इस पर काफी गर्व होता है. हमारे देश के बच्चे आज पढ़ने के लिए हार्वर्ड जाते हैं, कभी पूरी दुनिया यहां नालंदा पढ़ने आती थी. यदि हम अभी भी इस पर ध्यान दें तो हमारा हार्वर्ड यही बन सकता है.

सवाल: फिल्म ‘सुपर 30’ में डार्क स्किन टोन आैर बिहारी एक्सेंट पर काफी सवाल उठे रहे हैं?

जवाब: ये सारी चीजें कुछ मायने नहीं रखती. ट्रेलर को देखकर लोग बोलते हैं, इसका कोई ज्यादा मतलब नहीं है. जिनकी आदत बोलने की होती है वह फिल्म देख कर जब बाहर निकलते हैं तो कई चीजों पर बात करते हैं. कहते हैं कि फिल्म में हीरो का रोल तो बहुत अच्छा है पर वह जो शर्ट पहना था वह गंदा था, या फटा हुआ था. मेकअप क्यों था ऐसा? फिल्म का काम आपको उठाकर दूसरी दुनिया में ले जाने का है. यदि फिल्म फेल होती तो आपको यह महसूस होता कि भाषा और मेकअप ठीक नहीं थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि फिल्म काफी अच्छी बनी है. मैंने बचपन में जो बिहारी भाषा को पिकअप किया वही इस फिल्म में सामने आया है. मेरे मन में यह स्पष्ट था कि फिल्म करते समय मेरे दिमाग में न बिहारी होना चाहिए न मेरे कपड़े, न मेरा लुक. केवल मेरा विल होना चाहिए. इसके बाद जो निकला फिर वही सही है क्योंकि वह मेरे दिल से निकला है. अब वो एक्सेेंट थोड़ा यहां वहां है, मेकअप थोड़ा इधर-उधर है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि मुझे मालूम है कि हर शॉट पर मैंने दिल दिया है, इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता.

सवाल : जब आप स्कूल लाइफ में थे तो आपका मैथ कैसा था‍?

जवाब: (हंसते हुए) मैंने इस फिल्म में केवल एक मैथमेटिक्स टीचर की भूमिका निभायी है. मैं थैंक यू कहना चाहूंगा आनंद सर को की जिन्होंने मुझे इस रोल को निभाने में मेरी काफी मदद की मैथ मेरे छात्र जीवन का एक डरावना विषय रहा है. मैं मैथ में औसत था. जब भी मैथ की परीक्षा की बारी आती थी मैं काफी डर जाता था. मुझे लगता था पता नहीं पास भी हो पाऊंगा या नहीं. हालांकि मैथ में कभी फेल नहीं हुआ 60 प्रतिशत से ऊपर मार्क्स हमेशा आता रहा. फिल्म में मुझे मैथ के टीचर का रोल निभाने में काफी मजा आया.

सवाल : आप स्कूल के दौरान बंक भी मारते थे. खासकर जब आपका ओरल टेस्ट होता था?

जवाब: मुझे स्टैमरिंग की समस्या है. जिसके चलते ओरल एग्जाम में जाना मुझे अच्छा नहीं लगता था. हकलाहट के कारण मैं किसी से बात करने में डरता था. किसी टीचर के सामने कुछ भी कहना मेरे लिए काफी कठिन होता था. इसलिए स्कूल में जब भी ओरल टेस्ट होने वाला होता था उस दिन मैं स्कूल से बंक मार देता था. कभी बीमार हो जाता था, कभी मेरा हाथ टूट जाता था तो कभी मुझे मोच आ जाती थी. मतलब मुझे किसी भी तरीके से वह टेस्ट नहीं देना पड़े इसका मैं बहाने तलाशता.

सवाल: बिहारी अंदाज में बोलना आपने किससे सीखा?

जवाब: मैंने भागलपुर के गणेश जी से बिहारी भाषा सीखी है. दो से ढाई महीने तक उनसे बिहारी भाषा सीखी, यह मुझे यह भाषा काफी पसंद आयी.

सवाल: आपके आने के एक दिन पहले फिल्म को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया

जवाब : टैक्स फ्री करना बहुत अच्छी बात है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकेंगे. आनंद सर की कहानी इतनी प्रेरक है कि इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. जो लोग होपलेस हैं उनसे हम कह रहे हैं कि होप करो. हम कह रहे हैं कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपके लिए रास्ते बन सकते हैं. आपके ड्रीम पूरे हो सकते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर