श्रीनगर: शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गोलीबारी में जैश-ए-मुहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के बोनबाजार इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर […]
श्रीनगर: शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गोलीबारी में जैश-ए-मुहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के बोनबाजार इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव कर तलाशी अभियान चलाया.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तभी छुपे हुये आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी. गोलीबारी में जैश का आतंकी मुन्ना लाहौरी मारा गया. उसके साथ उसका एक स्थानीय सहयोगी भी मारा गया. आंतकी मुन्ना लाहौरी पाकिस्तान का रहने वाला था.
सुरक्षाबलों को मारे गये आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली है. एहतियातन इलाके की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.