हर कोई चाहता है कि उसके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो और नकारात्मक ऊर्जा दूर ही रहे. इसके लिए आपको कुछ जत्न करने होंगे. वास्तु में इसके कुछ उपाय बताये गये हैं. चूंकि घर के खिड़की-दरवाजे ही बाहरी ऊर्जा प्रवेश करने का माध्यम होते हैं, अत: इन जगहों को शुद्ध रखना जरूरी है. एक बाल्टी पानी में पांच नीबू निचोड़कर, एक कप नमक और चौथाई कप सफेद सिरका डालकर इस मिश्रण से घर के सभी प्रवेश द्वार को साफ करें.
ध्यान रखें कि किचर में चूल्हा या स्टोव के पास गंदगी न रहे. इससे भोजन तो संक्रमित होता ही है, आर्थिक तरक्की भी बाधित होती है. बेडरूम के चारों कोनों में हर दो दिनों पर नमक का छिड़कें. साथ ही सुगंधित धूप बत्ती सुबह-शाम जलाएं. संभव हो तो पूजा के दौरान पूरे घर में घंटी बजाएं. इस तरह घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और आपके हर काम में अनुकूलता रहेगी.