17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:38 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अपनी कमियों को देखे कांग्रेस

Advertisement

नवीन जोशीवरिष्ठ पत्रकारnaveengjoshi@gmail.com हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंद रोज पहले बयान दिया कि कांग्रेस अपने रास्ते से भटक गयी है. हुड्डा की गिनती ऐसे नेताओं में कतई नहीं होती, जो कांग्रेसी विचार में रचे-पगे हों या उसके मूल्यों का बड़ा सम्मान करते हों. वह तो कांग्रेस का निकट भविष्य अनिश्चित देख […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवीन जोशी
वरिष्ठ पत्रकार
naveengjoshi@gmail.com

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंद रोज पहले बयान दिया कि कांग्रेस अपने रास्ते से भटक गयी है. हुड्डा की गिनती ऐसे नेताओं में कतई नहीं होती, जो कांग्रेसी विचार में रचे-पगे हों या उसके मूल्यों का बड़ा सम्मान करते हों. वह तो कांग्रेस का निकट भविष्य अनिश्चित देख कर अपने लिए नया रास्ता तलाशने का आधार बनाने के लिए यह बात कह गये. किंतु यह बात विचारणीय तो है ही कि कांग्रेस का रास्ता क्या था? अगर वह भटकी है, तो क्या वह सायास है? और अंतत: किस रास्ते वह भारतीय राजनीति में पुनर्स्थापित हो सकती है?
कांग्रेस ने अपने इतिहास में कुछ रास्ते बदले हैं. बहुत पीछे न जाएं, तो भी कोई नहीं मानेगा कि गांधी और नेहरू की कांग्रेस वही थी, जिसका नेतृत्व लंबे समय तक इंदिरा गांधी ने किया. राजनीति में अचानक आ पड़े राजीव गांधी ने भी इंदिरा की कांग्रेस का रास्ता जाने-अनजाने बदल दिया था.राजीव के बाद हाशिये पर जा पड़ी कांग्रेस को सोनिया गांधी ने पुनर्जीवित तो किया, लेकिन उन्होंने जिन समझौतों का रास्ता अपनाया, उसने आज कांग्रेस को वहां ला पटका है, जहां फिलहाल उसे रास्ता ही नहीं सूझ रहा. राहुल ने जो रास्ता पकड़ा, उसमें वह खुद ही भटक गये और फिलहाल मैदान छोड़ बैठे हैं.
तब भी एक कांग्रेस हमारे बीच है, क्योंकि इस देश की अनेक विविधताएं उस विचार की जड़ों को सींचने का काम करती रहेंगी और विविधताएं इस देश का प्राण हैं. भारतीय जनता पार्टी कितनी ही ताकतवर क्यों न हो जाये और कांग्रेस जैसा आचरण भी करने लगे, तब भी अपने मूल चरित्र के कारण भाजपा इस देश की कांग्रेसी विरासत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती.
अगर आज कई पुराने कांग्रेसी नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेसी मतदाता भाजपाई हो गये हैं, तो उसका कारण कांग्रेसी विचार का क्षय नहीं है. कारण है इतने सारे लोगों को उस विचार का अप्रासंगिक लगना. इसके लिए जिम्मेदार भाजपा का उत्तरोत्तर उभार नहीं, बल्कि पार्टी के रूप में कांग्रेस की अपनी भटकन है. अपने मूल्यों से कांग्रेस की दिशाहीनता और जनता से क्रमश: बढ़ते अलगाव के कारण ही भाजपा बहुत तेजी से उभरती चली गयी.
हिंदू राष्ट्र और कट्टर हिंदुत्व का विचार इस देश में आजादी मिलने के बहुत पहले से था. साल 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वतंत्रता के बाद और भी सक्रिय होता गया. साल 1980 में जनसंघ के भाजपा बन जाने के बाद संघ का मूल विचार विस्तार पाने लगा. लेकिन इस पूरे दौर में वह कांग्रेसी विचार और उसके संगठन पर हावी नहीं हो सका था. बात सिर्फ इतनी नहीं थी कि कांग्रेस तब तक आजादी दिलानेवाली पार्टी के रूप में सम्मानित थी, बल्कि उसके पास अपने विचार को पालने-पोषते रहनेवाला संगठन था.
किसी भी प्रांत के किसी भी शहर-कस्बे-गांव चले जाइए, कांग्रेसी कार्यकर्ता ही नहीं, कांग्रेसी विचार में आस्था रखनेवाले लोग खूब मिल जाते थे. अस्सी के दशक से यह दृश्य बदलना शुरू हुआ. उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे बड़े राज्यों सहित लगभग हर राज्य में कांग्रेस का संगठन सिकुड़ना शुरू हुआ और संघ फैलने लगा.
आज कांग्रेसी कार्यकर्ता या कांग्रेस समर्थक बहुत ढूंढने पर ही मिलेंगे, जबकि संघ के स्वयं सेवक चप्पे-चप्पे पर. यह निर्विवाद है कि आज की भाजपा का देशव्यापी आभामंडल संघ के परिश्रम की देन है. दूसरी तरफ कांग्रेस सेवा दल का नाम भी नयी पीढ़ी नहीं जानती होगी. कांग्रेसी नेतृत्व ने देखते-बूझते यह हो जाने दिया, तो खोट कांग्रेसी विचार का नहीं है. कमी पार्टी के भीतर है, उस तरफ वह कब देखेगी?
एक दौर में बहुचर्चित हुए श्याम बेनेगल के टीवी धारावाहिक ‘भारत एक खोज’ के पहले एपीसोड में एक गांव के दौरे में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे ग्रामीणों से नेहरू पूछते हैं- ‘ये भारत माता कौन है, किसकी जय चाहते हैं आप?’ कोई कहता है यह धरती, कोई कहता है नदी, पर्वत, जंगल सब भारत माता है. नेहरू समझाते हैं- ‘सो तो है ही. लेकिन इससे भी अहम जो चीज है वह है इस सरजमीं पर रहनेवाली अवाम. भारत के लोग. हम-आप सब भारत माता हैं.’
यह नारा आज और भी जोरों से लगने लगा है, लेकिन क्या उसके वही मायने रह गये हैं? अगर वही मायने नहीं रह गये हैं, तो पूछना कांग्रेस से ही होगा न, या संघ को दोष देने से मुक्त हो जायेंगे? ‘भारत माता की जय’ की नेहरू की व्याख्या आज क्यों बदल गयी? इतने वर्षों में नारों के मायने बदले जा रहे थे, तब कांग्रेस क्या कर रही थी? गिलहरी ने खेत जोता, बोया, गोड़ा-निराया और फसल पकने पर काट कर घर ले आयी. कौआ डाल पर बैठा कांव-कांव करता रह गया!
अब ताजा उदाहरण लीजिए. अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के मोदी सरकार के फैसले पर कांग्रेस के कई नये-पुराने नेता उसके आधिकारिक रुख से सहमत नहीं हैं. कई ने सरकार के फैसले का स्वागत कर दिया. कांग्रेस का क्या रुख होना चाहिए और क्यों, क्या इस पर पार्टी कार्यसमिति या शीर्ष नेताओं ने मंथन किया? पार्टी के भीतर से असहमतियां आने के बाद ही सही, कोई विमर्श हुआ या अब भी हो रहा है?
कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा कि वे जनमत के साथ हैं और जनमत सरकार के फैसले के पक्ष में है. यह विचित्र बात है. कांग्रेस जैसी पार्टी जनमत के साथ बहती जायेगी या जनमत बनाने का काम करेगी? अनुच्छेद 370 पर आज जो जनमत है, वह आरएसएस-भाजपा ने वर्षों की मेहनत से बनाया है. उस जनमत का साथ देकर तो उनके ही रास्ते पर चलना हुआ. आपका रास्ता क्या था? आपने पार्टी के भीतर ही एक राय कायम नहीं की. जनमत बनाना तो बड़ी बात हो गयी. उसके लिए कार्यकर्ताओं की समर्पित फौज और मजबूत संगठन चाहिए. यह पुरानी पूंजी कांग्रेस खोती चली गयी और नये सिरे से जमीन पर पैर जमाने के प्रयास हुए ही नहीं.
इस देश की विविधता में ही कांग्रेस के पुनर्जीवन के बीज छुपे हैं. भाजपा के उग्र हिंदुत्व की काट के लिए उदार हिंदू चोला धारण करना उन उपजाऊ बीजों की अनदेखी करना है. नकल से असल को कैसे हरायेंगे?कांग्रेस पार्टी का ह्रास 2014 में नहीं, उससे बहुत पहले शुरू हो गया था. कांग्रेस को वापसी की शुरुआत अपने नये आविष्कार से करनी होगी- अपने मार्ग, मूल विचार और ऐसे नेता का लोकतांत्रिक चयन, जिसके पीछे वैचारिक आधार पर संगठन खड़ा हो सके.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें