नयी दिल्ली : सह-निवास (को-लिविंग) के लिए देशभर में सबसे पसंदीदा जगह मुंबई है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 20 शहरों की सूची में मुंबई का स्थान पांचवा है. वहीं, राजधानी दिल्ली 11वें और आईटी हब बेंगलुरू 19वें स्थान पर है.
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की सोमवार को जारी ‘इनसाइट्स ऑन को-लिविंग – एन एशिया-पैसेफिक पर्सपेक्टिव’ में यह बात सामने आयी है. सूची के 20 शहरों में देश के सिर्फ तीन शहर ही शामिल हैं.
देश में को-लिविंग एक नया बाजार है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उन शहरों में बहुत लोकप्रिय है जहां रहने की लागत बहुत ज्यादा है. को-लिविंग में एक स्थान को घर के रूप बनाकर समान तरह के लोगों को साथ रहने के लिए दिया जाता है.
इसमें लोग खाने और ड्राइंग रूम जैसे घर के हिस्सों को साझा तौर पर उपयोग करते हैं. इस क्षेत्र में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां कारोबार कर रही हैं.
रपट में मुंबई की बड़ी आबादी को को-लिविंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह होने की वजहों में से एक बताया गया है. सूची में बीजिंग, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग शीर्ष चार शहर हैं.