29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पाकिस्‍तान में आसिया बीबी ईशनिंदा के आरोप से हुई मुक्‍त, कहा- मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं बरी हो जाऊंगी

Advertisement

पाकिस्तान की ईसाई महिला आसिया बीबी ने कहा है कि उन्हें हमेशा से विश्वास था कि एक दिन वह मुक्त होंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लंदन : पाकिस्तान की ईसाई महिला आसिया बीबी ने कहा है कि उन्हें हमेशा से विश्वास था कि एक दिन वह मुक्त होंगी. ईशनिंदा के आरोप में आठ साल तक पाकिस्तान में मौत की सजा के खौफ में जीती रहीं बीबी को पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने आरोप से बरी कर दिया था. बीबी ने शुक्रवार को बीबीसी को दिये साक्षात्कार में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह पाकिस्तान लौट पायेंगी.

- Advertisement -

उन्होंने पाकिस्तान की जेल में अधिकारियों द्वारा दी गयीं यातनाओं और उनके द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को याद किया. चार बच्चों की मां बीबी (47) इस समय कनाडा में रहती हैं. पाकिस्तान में उन्हें 2010 में ईशनिंदा का दोषी ठहराया गया था. झगड़े के बाद पड़ोसियों ने बीबी पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया था. वह हमेशा कहती रहीं कि वह निर्दोष हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कारावास में एकांत में आठ साल गुजारने पड़े.

वह फ्रेंच पत्रकार एने इसाबेल टॉलेट के साथ मिलकर लिखी गयी अपनी जीवनी ‘एन्फिन लिब्रे!’ (अंतत: मुक्त) के प्रचार के लिए फ्रांस में थीं. उन्होंने कहा कि कष्ट के समय उनके धर्म ने उनकी मदद की. बीबी ने कहा, ‘उन्होंने (पाकिस्तानियों) मुझसे कहा कि तुम अपना धर्म बदल लो, तुम्हें मुक्त कर दिया जायेगा. लेकिन मैंने कहा कि नहीं, मैं अपने धर्म के साथ अपनी सजा का सामना करूंगी.’

उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा विश्वास था कि उन्हें बरी कर दिया जायेगा. बीबीसी ने उनके हवाले से कहा, ‘मुझे अपने पति से पता चला कि पूरा विश्व मेरे लिए प्रार्थना कर रहा है. और यहां तक कि पोप ने भी प्रार्थना की है. इससे मुझे प्रसन्नता मिली. और मैंने पाया कि पूरा विश्व मेरे कष्ट समापन के लिए प्रार्थना कर रहा है. इससे मुझे लगा कि उनकी प्रार्थनाएं निश्चित तौर पर मुझे बरी करायेंगी.’

उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आह्वान किया कि वह ईशनिंदा में अनुचित रूप से आरोपी बनाये गये और दोषी ठहराये गये हर व्यक्ति को रिहा करें तथा आरोपों की उचित जांच सुनिश्चित करें. अपनी भयावह कहानी के बावजूद बीबी अब भी पाकिस्तान के बारे में सकारात्मक सोचती हैं. उन्होंने एक दिन पाकिस्तान लौटने की उम्मीद जतायी.

उन्होंने कहा, ‘यह मेरा देश था जिसने मुझे बरी किया. उसपर मुझे गर्व है. मैंने खुद देश छोड़ा क्योंकि मुझे वहां खतरा था. वहां मुझे कभी भी कुछ भी हो सकता था. इसीलिए मैंने अपना देश छोड़ा. लेकिन मेरे दिल में अब भी अपने देश के लिए पहले जैसा ही प्यार है. मैं अब भी अपने देश का सम्मान करती हूं और मैं वह दिन देखना चाहती हूं जब मैं वहां वापस जा सकूं.’

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने 31 अक्टूबर 2018 को बीबी को ईशनिंदा के आरोपों से बरी कर दिया था. न्यायालय के इस फैसले से पाकिस्तान में रोष भड़क गया था और इस्लामी राजनीतिक दल ‘तहरीक ए लबैक पाकिस्तान’ तथा अन्य समूहों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में राजमार्गों और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया था.

आसिया बीबी के पति आशिक मसीह ने एक वीडियो के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति, ब्रिटेन और कनाडा के प्रधानमंत्रियों सहित दुनियाभर के नेताओं से आग्रह किया था कि वे बीबी को पाकिस्तान से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करें. सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में 1987 से 2017 तक ईशनिंदा कानून के तहत 720 मुसलमानों, 516 अहमदियों, 238 ईसाइयों और 31 हिंदुओं को आरोपी बनाया गया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें