27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 12:25 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

क्रिएटिव राइटर्स के लिए पांच आकर्षक करियर

Advertisement

एक समय था, जब लेखन को केवल रुचि माना जाता था, परंतु अब यह सबसे आकर्षक करियर विकल्पों में से एक बन गया है. चाहे मीडिया, एजुकेशन, आईटी, मार्केटिंग, सेल्स या एडवर्टाइजिंग हो, अपने विचारों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए हर कंपनी को क्रिएटिव राइटर्स की आवश्यकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सर्वेश अग्रवाल इंटर्नशाला

ए क समय था, जब लेखन को केवल रुचि माना जाता था, परंतु अब यह सबसे आकर्षक करियर विकल्पों में से एक बन गया है. चाहे मीडिया, एजुकेशन, आईटी, मार्केटिंग, सेल्स या एडवर्टाइजिंग हो, अपने विचारों को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए हर कंपनी को क्रिएटिव राइटर्स की आवश्यकता है. इसके चलते क्रिएटिव राइटर्स के लिए नौकरी के नये अवसर सामने आते रहे हैं. आइये पांच ऐसे करियर विकल्पों पर नजर डालते हैं, जो क्रिएटिव राइटर्स के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं.

उपन्यासकार या फिक्शन राइटर

अगर आपको अपनी कल्पना, स्टोरी लाइन और पात्रों को साथ जोड़कर एक रोचक कहानी लिखना आता है, तो यह आपके लिए एकदम सही जॉब है. फिक्शन राइटर, शाॅर्ट-स्टोरी राइटर और उपन्यासकार काल्पनिक कहानियों व पात्रों को बनाते हैं. उन पात्रों को अनेक कठिनाइयों व स्थितियों में डालते हैं, जो पाठकों को रोचक लगती हैं. इस प्रोफाइल के लिए मजबूत ऑब्जर्वेशन, कल्पना और विचार का होना आवश्यक होता है, ताकि केवल अपने शब्दों से आप पाठकों को प्रत्येक पात्र तथा कहानी की गहराई को समझा सकें. क्राइम, रोमांस, हॉरर, कॉमेडी, एडवेंचर, और थ्रिलर कुछ शैलियां हैं, जिनमें उपन्यासकार अपनी कहानियों का निर्माण करते हैं.

कंटेंट राइटर

कंटेंट राइटर्स को वेब लेखन की अच्छी समझ होती है. वे विभिन्न कंपनियों की वेबसाइट व ब्लॉग के लिए रिसर्च कर कंटेंट तैयार करते हैं. कंटेंट राइटर्स कंपनियों के आइडियाज को उनकी ब्रांड टोन में आर्टिकल्स, प्रोडक्ट रिव्यूज, केस स्टडीज व वाइट पेपर्स जैसे साधनों द्वारा कम्युनिकेट करते हैं. कंटेंट राइटर्स आमतौर पर एक एडिटोरियल कैलेंडर फॉलो करते हैं, अपने काम को कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा मैनेज करते हैं. कंटेंट मैनेजर्स, एडिटर्स और वेब पब्लिशर्स के साथ मिलकर सही समय पर कंटेंट का उत्पादन करते हैं. कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए गूगल डॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और पावरप्वॉइंट जैसे टूल्स का ज्ञान होना महत्वपूर्ण है.

पत्रकार

पत्रकार फिल्म, प्रिंट, रेडियो, टेलीविजन या इंटरनेट उद्योग में काम करते हैं. देश-विदेश की अनेक घटनाओं व फैक्ट्स को आम जनता तक पहुंचाते हैं. उनका मुख्य उद्देश्य मास कम्युनिकेशन के चैनलों द्वारा जनता में जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें सूचित करना होता है. ऐसे लोग, जो जोखिम लेने से नहीं घबराते व अपने शब्दों की ताकत से लोगों के सामने सच्चाई को पेश करने का जुनून रखते हैं, पत्रकारिता उनके लिए सही करियर विकल्प है. इनवेस्टिगेटिव स्किल्स, नैतिकता, साहस, निष्पक्षता व स्टोरी टेलिंग कुछ जरूरी स्किल्स हैं, जो एक पत्रकार के पास होने चाहिए.

कॉपी राइटर

आकर्षक जिंगल्स, जो आप रेडियो कार्यक्रमों या ब्रांड टैगलाइन में सुनते हैं, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह सभी कॉपीराइटर द्वारा लिखी जाती हैं. कॉपीराइटर, मीडिया की विभिन्न शाखाओं में काम करते हैं और आमतौर पर राइमिंग शब्दों को जोड़कर 2-3 पंक्तियों का निर्माण करते हैं. यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनके ब्रांड को प्रमोट करती हैं. वे बिलबोर्ड्स के लिए कॉपी लिखते हैं, स्लोगंस लिखते हैं, सोशल मीडिया पोस्ट, पॉप-अप एड्स, रेडियो व टीवी जिंगल्स तथा प्रोडक्ट टैगलाइंस आदि बनाते हैं. यह उन लेखकों के लिए करियर का सबसे अच्छा अवसर है, जो कुछ शब्दों के भीतर भावनाओं को व्यक्त करने में निपुण होते हैं.

फ्रीलांस राइटर

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो एक निश्चित लेखन शैली से जुड़े रहना या किसी एक कंपनी के लिए काम करना पसंद नहीं करते, तो फ्रीलांस राइटिंग आपके लिए एक सही विकल्प है. फ्रीलांसर आमतौर पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं तथा लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट से दूर रहते हैं. एक फ्रीलांसर के रूप में, आप या तो अपने घर से काम कर सकते हैं या संबंधित कंपनियों में सप्ताह में कुछ घंटे बिता सकते हैं. आप एक एडिटोरियल, टेक्निकल, एजुकेशनल, डॉक्यूमेंट, अकादमिक, एडवर्टाइजिंग, वेब कंटेंट या ब्लॉग राइटर के रूप में काम कर सकते हैं. फ्रीलांस राइटर 9-5 की नौकरी तक सीमित न रहकर यूनिवर्सल टॉपिक्स पर लिखते हैं तथा अपनी लेखन शैली के साथ प्रयोग करते रहते हैं.

कैसे सीखें क्रिएटिव राइटिंग की कला?

राइटिंग में अपना करियर बनाने का विकल्प चुनना किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं है, क्योंकि हमारे पास आज भी ऐसा कोई निर्धारित डिग्री या प्रोग्राम नहीं है, जो राइटिंग का पूर्ण प्रोफेशनल ज्ञान दे. ऑनलाइन ट्रेनिंग की उपलब्धता आपको क्रिएटिव राइटिंग की दुनिया से परिचित कराती है और इंटरेक्टिव वीडियो द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से आप क्रिएटिव राइटिंग के विभिन्न कॉन्सेप्ट्स को समझ सकते हैं. ट्रेनिंग में असाइनमेंट, असेसमेंट टेस्ट्स, क्विज, एक्सरसाइजेज और एक फाइनल प्लेसमेंट प्रशिक्षण भी शामिल होता है. ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग ट्रेनिंग में दाखिला लेने के बाद आप शॉर्ट स्टोरीज व उपन्यास, फीचर्स, न्यूज स्टोरीज, स्क्रीन प्ले तथा एडवर्टाइजिंग स्क्रिप्टस लिखने में महारत हासिल कर सकते हैं. आइडिया सोचने व लिखने से लेकर पब्लिशिंग तक, क्रिएटिव राइटिंग ट्रेनिंग आपको पूरी प्रोसेस विस्तार में सिखाकर राइटर के रूप में आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ में मदद करती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें