21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:06 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

फसलों के नुकसान से किसानों के सपने टूटे, अब परिवार को भविष्य व कर्ज चुकाने की चिंता

Advertisement

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सब्जी व रबी फसल की बर्बादी से टूट चुके किसानों को अब कर्ज चुकाने के साथ-साथ परिवार के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेमौसम बारिश व अोलावृष्टि की मार. फसलों के नुकसान से किसानों के सपने टूटे

- Advertisement -

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सब्जी व रबी फसल की बर्बादी से टूट चुके किसानों को अब कर्ज चुकाने के साथ-साथ परिवार के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है. मुनाफा होने पर किसी को बेटी की शादी करनी थी, तो किसी को पिता का इलाज कराना था. लेकिन अब इनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया

मांडर : ओलावृष्टि से सेवाडीह गांव के तिल्ला उरांव की स्ट्रॉबेरी समेत करीब डेढ़ लाख की खेती बर्बाद हुई है. उन्होंने कहा कि 80 हजार लोन ले रखा है. सोचा था कि फसल बेच कर लोन चुकता करेंगे. लेकिन अब कुछ सूझ नहीं रहा है. सरवा गांव के समसुल अंसारी ने कहा कि पांच एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी. करीब तीन लाख रुपये डूब गया. सोच रखा था कि फसल बेच कर इकलौती बेटी की शादी करेंगे. लेकिन ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया. नगड़ा बरटोली गांव के सफीक अंसारी की करीब तीन लाख की सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी. उन्होंने कहा कि सारी जमा पूंजी बर्बाद हो गयी. उनके गांव के लोगों ने बताया कि सफीक फसल की बर्बादी देख रविवार को कुएं में कूदकर आत्महत्या करने जा रहे थे. लोगों ने काफी मुश्किल से उन्हें समझा-बुझाकर रोका. यही हाल बरटोली के किसान एतवा उरांव की है.

मांडर में कई किसानों को हुआ भारी नुकसान

तिल्ला उरांव, ग्राम सेवाडीह : दो एकड़ में गोभी, आलू, पालक, मेथी व 15 डिसमिल में स्ट्रॉबेरी की खेती. नुकसान डेढ़ लाख, लोन 80 हजार.

समसुल अंसारी, ग्राम सरवा : ढाई एकड़ में गोभी, शिमला मिर्च, फ्रेंचबीन व गेहूं, नुकसान तीन लाख.

सफीक अंसारी, ग्राम नगड़ा बरटोली : तीन एकड़ में गोभी, मिर्च व मटर, नुकसान तीन लाख.

एतवा उरांव, ग्राम बरटोली : दो एकड़ में आलू, मटर, टमाटर, गेहूं व मिर्च की खेती, नुकसान दो लाख, लोन 70 हजार.

हातिम अंसारी, ग्राम बरटोली : दो एकड़ में गोभी, मटर व फ्रेंचबीन, नुकसान डेढ़ लाख.

राजेश महतो, ग्राम टटकुंदों : पांच एकड़ में मटर, फ्रेंचबीन, प्याज व मिर्च की खेती बर्बाद. नुकसान डेढ़ लाख, लोन एक लाख.

जेठू महतो, ग्राम झिंझरी : नुकसान एक लाख, केसीसी लोन 50 हजार.

रामपाल महतो, ग्राम टटकुंदों : दो एकड़ में लगी फसल बर्बाद. नुकसान एक लाख, केसीसी लोन 50 हजार.

आनंद महतो, ग्राम झिंझरी : नुकसान 60 हजार, लोन 50 हजार.

भागीरथ महतो, ग्राम झिंझरी : एक एकड़ में लगी फसल बर्बाद, नुकसान करीब 50 हजार, कर्ज साहूकार से एक लाख.

उमेश महतो, ग्राम टटकुंदों : तीन एकड़ में लगी फसल बर्बाद, नुकसान डेढ़ लाख, केसीसी लोन डेढ़ लाख.

अशोक महतो, ग्राम टटकुंदो : पांच एकड़ में लगी करीब ढाई लाख की फसल बर्बाद, कर्ज साहूकार से एक लाख.

बहादुर गोप, ग्राम सेवाडीह : नुकसान 50 हजार

पंचम गोप, ग्राम सेवाडीह : नुकसान एक लाख

बेड़ो में लगभग 3000 हेक्टेयर में फसल की बर्बादी

बेड़ो. प्रखंड में फसल की बर्बादी के साथ ही किसानों के सपने भी टूट गये. पाकलमेड़ी गांव के किसान नवदीप कुमार महतो ने कहा कि एक लाख का कृषि ऋण लेकर खेती की थी. सोचा था मुनाफा होने पर किडनी की बीमारी से ग्रसित पिताजी का इलाज कराऊंगा, लेकिन अब संभव नहीं है. कृषक मित्र प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर महतो ने एक लाख ऋण लेकर आलू व मटर की खेती की थी. ऋण लेकर ही बिटिया की शादी की थी. सोचा था फसल अच्छी होगी तो बैंक ऋण के साथ दूसरे से लिया पैसा भी वापस कर दूंगा, पर खेती के नुकसान से बर्बाद हो गये.

खत्री खटंगा के इशू उरांव ने 30 हजार ऋण लेकर मटर, फ्रेंचबीन व गेहूं की खेती की थी. पर फसल बर्बाद होने से बिटिया की शादी करना सपना ही रह गया. फादिल मर्चा गांव के रंथु महतो ने बताया कि कर्ज लेकर खेती की थी. फसल अच्छी होने पर इस बार डीप बोरिंग कराना था, लेकिन अब नहीं हो पायेगा. यहीं हालत केशा निवासी आसिक खलिल की है. जरीया पुरनाडीह के ब्रजेश महतो, गढ़हाटोली के किसान बिंदेश्वर गोप समेत दर्जनों किसानों की है. बीटीएम जनक कुमार सिंह ने बताया कि अोलावृष्टि व बेमौसम बारिश से प्रखंड क्षेत्र में 2500 से 3000 हेक्टेयर में लगी करोड़ों रुपये की रबी व गर्मा फसल बर्बाद हो गयी.

बेड़ो में 4868 किसानों ने 22.94 करोड़ का लिया है कृषि ऋण

बेड़ो प्रखंड के विभिन्न बैंकों से लगभग 4868 किसान खेती के लिए लगभग 22 करोड़ 94 लाख रुपये का कृषि ऋण लिए हुए हैं. बैंक आॅफ इंडिया से 1485 किसानों ने छह करोड़ 94 लाख, यूको बैंक से लगभग 1200 किसानों ने पांच करोड़ 28 लाख, झारखंड ग्रामीण बैंक से लगभग 950 किसानों ने चार करोड़, केनरा बैंक से 463 किसानों ने दो करोड़ 56 लाख, बैंक आॅफ बड़ौदा से 150 किसानों ने लगभग 86 लाख, रांची-खूंटी काॅपरेटिव बैंक से 450 किसानों ने लगभग एक करोड़ 60 लाख व एसबीआइ से किसानों ने एक करोड़ 70 लाख का कृषि ऋण लिया है.

चान्हो. प्रभावित िकसानों की संख्या सैकड़ों में, अौसतन 50 हजार का नुकसान

चान्हो. प्रखंड में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की संख्या सैकड़ों में है. जो किसान खेती पर ही आश्रित हैं, उनमें से किसी को भी 50 हजार से कम नुकसान नहीं हुआ है. इनमें दर्जनों ऐसे हैं, जिन्होंने केसीसी लोन ले रखा है. चोरेया निवासी हिमांशु साहू की करीब दो लाख की फसल बर्बाद हुई है. इन्होंने 50 हजार का केसीसी का लोन ले रखा है. यही हाल प्रकाश साहू की है. रामचरण साहू ने बताया कि गेहूं व सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी है. इससे करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है. बैंक से 50 हजार केसीसी लोन लेकर खेती की थी. ओलावृष्टि से चोरेया के ही जमुना सिंह को 80 हजार, बालेश्वर सिंह को 50 हजार व राजकुमार सिंह तथा अनूप साहू को एक-एक लाख की फसल का नुकसान हुआ है. इन्होंने महिला समूह से 50-60 हजार का लोन ले रखा है.

बैंक से कर्ज लेकर की खेती, वह भी हो गयी बर्बाद : पिस्कानगड़ी . सब्जी उत्पादन में अग्रणी नगड़ी प्रखंड के किसानों की बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने कमर ही तोड़ दी. चिपरा गांव के सुनील महतो, कलावती देवी, रामजय महतो, दुर्गेश, कामदेव, मुकेश सहित अन्य ने बताया कि बहुत उम्मीद के साथ खेती की थी कि इस वर्ष घर बनाना है. लेकिन प्रकृति की मार ने बर्बाद कर दिया.

डोकाटोली के रंजन महतो, मनोज महतो, नारायण महतो, रामकेश्वर महतो, बिरित महतो, कलेश्वर महतो, अरुण महतो, लाधुराम, गुलशन सोरेंग, भोला महतो ने बताया कि इस माह में दोन से दो फसल उगा लेते थे. लेकिन इस वर्ष अबतक बारिश की वजह से मात्र एक फसल लगी. उसे भी बेमौसम बारिश ने बर्बाद कर दिया. बैंक का सारा पैसा निकालकर खेती में लगाया था. खेत में पानी जमने से टमाटर, प्याज, लहसुन, बीन, फूलगोभी, बंधागोभी अन्य फसल बर्बाद हो गयी.

फसल बर्बाद होने से उम्मीदों पर फिर गया पानी : बुढ़मू. अोलावृष्टि से बरौदी में भारी नुकसान हुआ है. मनीनाथ महतो की पुत्रवधू नीरज देवी ने बताया कि ससुर ने खेती के लिए बैंक से डेढ़ लाख का कृषि ऋण लिया था. उम्मीद थी कि मुनाफा होने पर शादी के समय परिजनों से लिया कर्ज वापस कर देंगे. लेकिन अब तो बैंक का कर्ज वापस करने की चिंता परिवार को सता रही है. बलराम कुमार महतो ने बताया कि बैंक से 50 हजार का लोन लिया था. ओलावृष्टि ने कमर तोड़ दी. लालदेव महतो ने 70 हजार रुपये लोन लेकर खेती की थी.

मुनाफा होने पर बेटी-बेटा की शादी धूमधाम से करते. दोनों की अप्रैल में शादी है. पर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. इसी तरह पनेनाथ महतो ने दो लाख, रमेश महतो ने 50 हजार, अमानूल हक ने 50 हजार, सिटु मुंडा ने एक लाख, सचिंद्र महतो ने 50 हजार, रामलाल महतो ने 50 हजार, बहादुर मुंडा ने 50 हजार रुपये लोन लेकर खेती की थी. पर नुकसान के बाद उन्हें लोन वापस करने की चिंता सता रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें