26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 05:28 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Corona Terror : पूरा फ्रांस 15 दिनों के लिए घरों में हुआ कैद, कई अमेरिकी राज्यों में कर्फ्यू

Advertisement

घातक कोरोना वायरस ने दुनिया के ताकतवर देशों को भी घुटनों के बल आने पर मजबूर कर दिया है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए यूरोप ने अपनी सभी सीमाएं सील कर दी है

Audio Book

ऑडियो सुनें

पेरिस/वाशिंगटन : घातक कोरोना वायरस ने दुनिया के ताकतवर देशों को भी घुटनों के बल आने पर मजबूर कर दिया है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए यूरोप ने अपनी सभी सीमाएं सील कर दी है. वहीं, इटली और स्पेन के बाद अब फ्रांस एवं लंदन में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने नागरिकों को आदेश दिया कि वह मंगलवार से लेकर अगले 15 दिनों तक घरों में ही रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि गैर-जरूरी यात्राओं और सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. कहा कि यूरोपीय संघ की बाहरी सीमाएं मंगलवार से लेकर अगले 30 दिनों के लिए बंद रहेंगी. फ्रांस में पहले ही बार, रेस्तरां, सिनेमा हॉल बंद करने के आदेश दे दिये गये है.

लॉकडाउन की निगरानी करेंगे एक लाख पुलिसकर्मी : फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने कहा कि हर नागरिक घर में ही रहे. इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सरकार ने एक लाख पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात करने का फैसला किया है.

स्पेन, रूस और जर्मनी ने भी सील की सीमाएं : इधर, अमेरिका के दो बड़े राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू लगा दी गयी है. न्यू यॉर्क और वाशिंगटन में कड़े एहतियाती कदमों उठाये गये हैं. लोगों को एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गयी है. कभी न सोने वाला न्यू यॉर्क शहर खाली-खाली लग रहा है.

नाइट क्लब, थियेटर, सिनेमा हॉल, कंर्सट बंद कर दिये गये हैं. स्पेन और रूस ने सोमवार को अपनी सीमाएं सील कर दीं. कनाडा ने भी फिलहाल अमेरिकियों को छोड़कर सभी विदेशियों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं. स्विट्जरलैंड ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. इधर, जर्मनी ने आवाजाही को लेकर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है. देश में सभी चर्च, मस्जिद और धार्मिक सभाओं को बंद कर दिया गया है. साथ ही गैर-जरूरी दुकानों तक को बंद करने के आदेश दे दिये गये हैं.

24 घंटे में वुहान में सिर्फ एक मामला, चीन में 13 की मौत : कोरोना का केंद्र कहे जा रहे चीन के शहर वुहान में 24 घंटे में संक्रमण का महज एक मामला सामने आया है. वहीं, पूरे चीन में 21 नये मामले आये हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक 3,226 लोगों की मौत हुई है और 80,881 लोग संक्रमित है.

हर संदिग्ध की जांच जरूरी : ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि कोरोना एक मानवीय त्रासदी और वैश्विक स्वास्थ्य संकट है, जो विश्व अर्थव्यवस्था के लिए भी प्रमुख जोखिम है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रोस एडनोम गैबरेयेसस ने हर संदिग्ध संक्रमण के मामले की जांच करने की अपील की है.

30 अफ्रीकी देशों में फैला संक्रमण

अफ्रीकी देश तंजानिया, सोमालिया, लाइबेरिया और बेनिन में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया

संक्रमण बढ़ने के बाद पश्चिम अफ्रीकी देशों की सीमाएं सील, सात यूरोपीय और उत्तरी अफ्रीकी देशों की उड़ानों पर लगी रोक

यूक्रेन में सार्वजनिक यातायात, बार, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल बंद. चिली और पेरू ने भी अपनी सीमाएं बंद की

यूएन सुरक्षा परिषद की बैठकें रद्द

पोलैंड के पर्यावरण मंत्री कोरोना से संक्रमित. फ्रांस के संस्कृति मंत्री फ्रैंक रीस्टर, स्पेन की समता मंत्री इरेन मोंटेरो और ईरान की उपराष्ट्रपति मासूमेह इब्तिकार भी चपेट में

हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को मिली अस्पताल से छुट्टी.

इटली : मौत की खबर से पटे अखबार, 10-10 पेजों में छप रहे हैं शोक संदेश

मिलान. इटली में पिछले पांच दिनों में मौतों का आंकड़ा दोगुना हो गया है. हालात ऐसे हैं कि वहां के प्रमुख अखबारों में 10-10 पेज तक शोक संदेश छप रहे हैं. लॉकडाउन झेल रहे इटली के लोगों के घर में जब रविवार को अखबार आया, तो उसमें आधे से ज्यादा पेजों पर सिर्फ शोक संदेश ही छपे हुए थे. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विडियो और फोटो के जरिये इन अखबारों में छपे शोक संदेशों को शेयर किया है.

ईरान ने 85000 कैदी छोड़े, रूस के िडप्टी पीएम की यात्रा रद्द

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ईरान ने राजनीतिक बंदियों समेत 85000 कैदियों को अस्थायी रूप से छोड़ दिया है. मंगलवार को ईरान में 135 संक्रमित लोगों की और मौत हो गयी. अब तक यहां कुल 988 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मिस्र के डेल्टा गांव के 300 परिवारों को क्वरैंटाइन किया गया है. इधर, रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी त्रुतनेव की इस महीने होने वाली भारत यात्रा को रद्द कर दिया गया है.

ब्रिटेन : सामान इकट्ठा करने में जुटे लोग

ब्रिटेन में सभी गैर जरूरी कायर्क्रमों और यात्राओं पर रोक लगा दी गयी है. लंदन में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. किसी भी मुसीबत से बचने के लिए लोगों ने घर में सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. हालात बहुत बिगड़ने पर अगर उन्हें घर में रहना पड़े या बार-बार बाजार जाने से बचने के लिए वो ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदे रहे हैं. सुपर मार्केट्स ने खरीदारों से अपील की है कि वो जितना सामान जरूरी है सिर्फ उतना ही खरीदें.

एक साथ 10 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हों : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आने वाले समय में लंबी लड़ाई के लिए तैयारी कर रहा है. उन्होंने अमेरिकी नागरिकों से कहा है कि एक साथ 10 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हों. जब बेहद जरूरी, हो तभी वे घर से बाहर निकले. अमेरिका में स्कूलों, सार्वजनिक भवनों, रेस्तरां, बार आदि को बंद कर दिया गया है. ट्रंप ने कहा कि कोरोना को लेकर अगर हम बहुत अच्छा काम भी करते हैं, तो अगस्त तक कुछ हो सकता है. देश के ‘मंदी की ओर’ जाने की आशंका है.

रोगियों के उपचार में प्रभावी है फैविपिरावीर : चीन

चीन ने फैविपिरावीर का क्लीनिकल शोध पूरा कर लिया है. यह एक एंटीवायरल दवा है, जिससे कोरोना के खिलाफ अच्छे क्लीनिकल संकेत मिले थे. चीन के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के निदेशक झांग शिनमिन ने कहा कि क्लीनिकल परीक्षण में 80 रोगियों ने हिस्सा लिया. इनमें से 35 को फैविपिरावीर दिया गया और 45 रोगी नियंत्रित समूह में रहे. जिन रोगियों को फैविपिरावीर दिया गया, उनमें नियंत्रित समूह की तुलना में कम समय में वायरस जांच में निगेटिव पाया गया.

भजन गायक अनूप जलोटा आइसोलेशन में

भजन गायक अनूप जलोटा को आइसोलोशन में रखा गया है. वे मंगलवार को ही यूरोप से लौटे थे और सर्दी-जुकाम के लक्षण पाये जाने के बाद उन्हें निगरानी में रखा गया. एक टीवी चैनल से चर्चा में अनूप जलोटा ने कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है कि जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है, उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है.

कोरोना : रूस ने टीके का परीक्षण शुरू किया

रूसी वैज्ञानिकों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके के प्रारूपों का परीक्षण शुरू कर दिया है. जून तक एक प्रभावी प्रारूप पेश किये जाने की योजना है. इबोला वायरस के लिए टीकों पर पहले काम कर चुके साइबेरिया स्थित वेक्टर इंस्टीट्यूट के इलनाज इमातदीनोव ने कहा कि प्रारूप तैयार कर लिये गये हैं. हमने जंतुओं पर परीक्षण शुरू किया है.

डब्ल्यूएचओ ने की मोदी व पीएमओ की तारीफ

भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि हेन बेकडम ने कोरोना को रोकने के लिए यहां किये जा रहे प्रयासों की तारीफ की है. कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत सरकार और पीएमओ की प्रतिबद्धता जबर्दस्त है. यही कारण है कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वह इस बात से बहुत प्रभावित हैं कि सभी को जागरूक बनाया जा रहा है.

कांग्रेस सांसद कार्ति ने सरकार की सराहना की

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की. साथ ही उन्होंने सभी दलों के सदस्यों से इस दिशा में सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया. इससे पहले, कांग्रेस के आनंद शर्मा ने सरकार की तारीफ की थी.

एक दिन में 26 देशों में 746 की मौत

देश मौत मामले

चीन 1321

इटली 3453526

ईरान 1351178

स्पेन 1681467

द कोरिया 0684

जर्मनी 061332

अमेरिका 111033

163 देशों में फैला कोरोना का संक्रमण

194,503 लोग दुनियाभर में संक्रमित

7,893 लोगों की मौत अब तक हुई

81,085 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए

जब भी आप हाथ धोएं, ध्यान रहे कि पूरा हाथ अच्छी तरह कवर हो

सबसे अधिक छूटनेवाला भाग

अक्सर छूट जाने वाला भाग

आमतौर पर न छूटनेवाला हिस्सा

छींक आना नहीं है कोरोना का लक्षण

लक्षण फ्लू कोरोना

सर्दी हां पुष्टि नहीं

सिर दर्द हां कभी-कभी

सांस लेने में दिक्कत कभी-कभी हां

उबकाई/उल्टी कभी-कभी पुष्टि नहीं

दस्त/पेट दर्द कभी-कभी पुष्टि नहीं

गला सूखना कभी-कभी कभी-कभी

छींक कभी-कभी पुष्टि नहीं

नाक जाम या बहना कभी-कभी पुष्टि नहीं

कफ, सीने में बेचैनी हां हां

थकान हां कभी-कभी

बुखार हां हां

शरीर दर्द हां पुष्टि नहीं

हाथ साफ रखने के लिए सैनिटाइजर ही नहीं, साबुन भी है काफी कारगर

किसी भी वायरस में वसा का खोल होता है, जिसमें प्रोटीन भरा रहता है. अंदर जिनेटिक मैटेरियल होता है. साबुन के कणों में दो लक्षण होते हैं. एक हिस्सा पानी से जुड़ता है. दूसरा हिस्सा दूर भागता है. साबुन के कणों का दूसरा हिस्सा जब वायरस के खोल के संपर्क में आता है, तो इसमें पंक्चर कर देता है. वायरस नष्ट होने के बाद साबुन के कण और छोटे बबल उसे अपने घेरे में ले लेते हैं. इसे मिसेल कहते हैं. हाथ धोते समय मिसेल हाथ से निकल जाता है.

कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बीमारियों से लड़ने की ताकत

कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं. साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें. बीमारियों से लड़ने की ताकत आहार, व्यायाम, उम्र, मानसिक तनाव समेत अन्य कारणों पर निर्भर करती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए पूरी नींद लें, स्मोकिंग और शराब से दूर रहें. फल और हरी सब्जियां खूब खाएं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें