15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 10:29 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

MP Crisis : केवल बागी विधायक ही बचा सकते हैं कमलनाथ की सरकार

Advertisement

MP Crisis : only rebels can save kamalnath government भोपाल : सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति को शक्ति परीक्षण के लिए शुक्रवार (20 मार्च, 2020) को सदन का विशेष सत्र बुलाने और यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक पूरी करने के निर्देश दिये जाने के बाद प्रदेश की कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार का भविष्य अब कांग्रेस के 16 बागी विधायकों पर टिका है. MP Floor Test live, MP floor Test, Madhya Pradesh Floor Test Live, MP Floor Test at 2Pm, Kamal Nath MP Floor Test Update, 23 विधायकों का इस्तीफा , मध्य प्रदेश , कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान, Supreme Court, 2 बजे विधानसभा, भाजपा, BJP, Congress, Politics, Digvijaya singh, MP News, कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, Kamal Nath Press Conference, शाम 5 बजे तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट, Mp Floor Test Till 5pm

Audio Book

ऑडियो सुनें

भोपाल : सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति को शक्ति परीक्षण के लिए शुक्रवार (20 मार्च, 2020) को सदन का विशेष सत्र बुलाने और यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक पूरी करने के निर्देश दिये जाने के बाद प्रदेश की कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार का भविष्य अब कांग्रेस के 16 बागी विधायकों पर टिका है.

- Advertisement -

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देने से सियासी संकट पैदा हुआ है. इनमें से छह के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिये थे, जबकि अन्य 16 के इस्तीफे शुक्रवार को मंजूर किये गये. यदि इन 16 बागी विधायकों में से कम से कम 13 बागी विधायक कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते हैं, तभी यह सरकार बच सकती है, अन्यथा इस सरकार का जाना तय है.

इन 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ की सरकार का गिरना तय है. मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. इनमें से दो विधायकों (एक कांग्रेस एवं एक भाजपा) का निधन हो जाने से वर्तमान में दो सीटें खाली हैं और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किये गये हैं.

इस प्रकार अब सदन में कुल 222 सदस्य रह गये हैं. कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 114 से घटकर 92 रह गयी है. जब तक 16 बागी विधायकों के इस्तीफे मंजूर नहीं हुए थे, कमलनाथ सरकार के पास 108 विधायक थे, जो भाजपा के 107 विधायकों से अधिक थे.

सभी 22 बागी विधायकों के इस्तीफा मंजूर होने के बाद सदन में कमलनाथ सरकार के पास मात्र 92 विधायक रह गये हैं. इनके अलावा, इस सरकार को वर्तमान में चार निर्दलीय, बहुजन समाज पार्टी के दो एवं समाजवादी पार्टी के एक विधायक का समर्थन भी प्राप्त है. शक्ति परीक्षण में भी यदि ये सभी इनके साथ रहते हैं, तो कमलनाथ सरकार के पास कुल मिलाकर 99 सदस्यों का समर्थन रहेगा.

वहीं, राज्य विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या 107 है. इस प्रकार कांग्रेस के 16 बागी विधायकों के मतदान में भाग न लेने पर इस सरकार का गिरना तय है. बशर्ते भाजपा के विधायक एकजुट रहें. यह सरकार बच सकती है, बशर्ते 4 निर्दलीय, दो बसपा एवं एक सपा विधायक पहले की तरह इस सरकार के समर्थन में मतदान करें और 13 बागी विधायक भी कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें