happy chaitra navratri 2020, Images, Wishes, Quotes, Status in Hindi: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नौ दिन की नवरात्रि आराधना आज से शुरू हो गई. आज देवी दुर्गा की पूजा के लिए सबसे पहले कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में की जाएगी. उसके पश्चात दुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती के साथ पूरे नौ दिन मां के नौ स्वरूपों की आराधना देशभर में की जाएगी. प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर रामनवमी तक मां दुर्गा का यह पर्व मनाया जाएगा. देवीभागवत पुराण के अनुसार नवरात्र का आरंभ बुधवार को होगा, तो देवी नौका पर यानी नाव पर चढ़ कर आयेंगी. मान्यता है कि अगर वे नौका से आती हैं तो वे भक्तों को सभी प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं. यानी यह नवरात्रि पर्व पूरे हिंदुस्तान में भक्तों को शुभ योग में चार सर्वार्थसिद्धि योग, एक अमृतसिद्धि योग और एक रवियोग प्रदान करेगा. इसमें पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी रहेगा. पूरी दुनिया जहां इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से युद्ध लड़ रही है, ऐसे में मां दुर्गा की आराधना से पूरे देश में नई शक्ति का आह्वान होगा. आइए अपने जानने वालों और परिवार सहित दोस्तों को मां दुर्गा की शक्ति का बखान करें और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दें….
![Happy Chaitra Navratri 2020 Wishes, Images, Status, Quotes: कष्टों से उबारती है मां....अपनों को शेयर करें ये शुभकामनाएं 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/3b686fe3-fc5a-4311-8f4e-cea0bc66bb95/WhatsApp_Image_2020_03_24_at_18_28_00.jpeg)
नवरात्रि के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे सकते हैं।
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥
शुभ नवरात्रि
![Happy Chaitra Navratri 2020 Wishes, Images, Status, Quotes: कष्टों से उबारती है मां....अपनों को शेयर करें ये शुभकामनाएं 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/ca189a08-3c5d-4cf1-b2c4-12a7364a0ca3/WhatsApp_Image_2020_03_24_at_18_28_00__1_.jpeg)
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
शुभ नवरात्रि, Happy Navratri 2020
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार
![Happy Chaitra Navratri 2020 Wishes, Images, Status, Quotes: कष्टों से उबारती है मां....अपनों को शेयर करें ये शुभकामनाएं 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/b51768e4-1476-425f-8bcf-a8fbd609d208/WhatsApp_Image_2020_03_24_at_18_28_01.jpeg)
मां की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मर्म मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्रि
![Happy Chaitra Navratri 2020 Wishes, Images, Status, Quotes: कष्टों से उबारती है मां....अपनों को शेयर करें ये शुभकामनाएं 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/71315529-3341-4477-812d-891d6e10c729/WhatsApp_Image_2020_03_24_at_18_27_58__1_.jpeg)
जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा का अवतार है मां…
शुभ नवरात्रि की शुभकामनाएं
![Happy Chaitra Navratri 2020 Wishes, Images, Status, Quotes: कष्टों से उबारती है मां....अपनों को शेयर करें ये शुभकामनाएं 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/17bb1258-4c50-4c60-8ebe-2ad86f727a40/WhatsApp_Image_2020_03_24_at_17_35_20.jpeg)
या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थित:।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
माता का जब पर्व आता है,
ढेरों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,
जो आपका दिल चाहता हैं.
नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं
कदम-कदम पर फूल खिलें,
खुशियां आपको इतनी मिलें,
कभी न करना पड़े दुख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना!
सारा जहां है इसके शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
माता सबका दुलारती है,
कष्टों से उबारती है,
सब करते हैं आरती,
जय हो माता रानी की