15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:31 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राजस्थान के SMS अस्पताल में कोरोना के मरीजों को दवा एवं भोजन देगा ROBOT

Advertisement

robot to serve medicine and food to coronavirus patients in sms hospital of rajasthan जयपुर : ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित किये गये रोबोट (Robot) के जरिये राजधानी के सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को दवा और भोजन देने की कवायद चल रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जयपुर : ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित किये गये रोबोट (Robot) के जरिये राजधानी के सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को दवा और भोजन देने की कवायद चल रही है.

- Advertisement -

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले चिकित्सकों सहित अन्य नर्सिंग कर्मियों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए शहर की एक निजी कंपनी स्वेच्छा से इस सेवा के लिए आगे आयी है. रोबोट विशेष बिस्तर का पता लगा सकता है और यहां तक कि कॉल पर सेवाएं देने के लिए किसी भी वार्ड तक पहुंचने के लिए सेवाओं का संचालन कर सकता है.

इसकी बैटरी के डिस्चार्ज होने की स्थिति में यह चार्जिंग पॉइंट तक पहुंच जाता है. सवाई मान सिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ डीएस मीणा ने बताया कि अस्पताल के मरीजों को दवा और भोजन की सेवाएं देने के लिए रोबोट बनाने वाली एक फर्म ने संपर्क किया है. वर्तमान में मरीजों को दवा और भोजन नर्सिंग कर्मियों द्वारा दिया जा रहा है.

अधीक्षक ने कहा कि हम इसका परीक्षण कर रहे हैं और इसकी कार्यप्रणाली की कुशलता को देखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो अपनी रिपोर्ट देगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों के संक्रमित होने की संभावना होती है. इसलिए रोबोट की सेवाएं लेना एक अच्छा कदम है.

रोबोट को विकसित करने वाले भुवनेश मिश्रा ने बताया कि रोबोट केवल एक लाइन को समझने वाला नहीं है, यह ऑटो नेविगेटेड रोबोट है. इसलिए इसे चलाने के लिए किसी प्रकार की लाइन बनाने की आवश्यकता नहीं है. यह अपने लक्ष्य पर नेविगेटिंग के जरिये अपने आप रोबोटिक सेंसर से अपना मार्ग बनाकर पहुंच जाता है.

मिश्रा ने कहा, ‘हमने जयपुर में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत रोबोट का निर्माण किया है. हमारी तरफ से हमने अस्पताल में रोबोट स्थापित कर दिये हैं और वो अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हमने सीएसआर गतिविधि के तहत ह्यूमनॉइड रोबोट प्रदान किये हैं. जरूरत हुई, तो और रोबोट की सेवाएं प्रदान करेंगे. मैं अस्पताल में सभी तकनीकी पहलुओं को समझने की कोशिश कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा कि रोबोट को कृत्रिम बुद्धिमत्ता आईओटी तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है और यह चीन द्वारा विकसित किये गये रोबोट की तुलना में बहुत बेहतर है. मिश्रा ने कहा कि रोबोट को अपने आप घूमते हुए और वस्तुओं को अपने साथ ले जाते देख नर्सिंग कर्मचारी खुश हैं और राहत महसूस कर रहे हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें