16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Lockdown में घर बैठे पढ़ें हिंदी की ये दस किताबें और दिन बनाएं रोचक

Advertisement

Read these ten books of Hindi in Lockdown देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि देश के सारे लोग सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का गंभीरता और ईमानदारी के साथ पालन करें. लेकिन लॉकडाउन के दौरान घर में बंद रहना कोई आसान काम नहीं है. ऐसे में समय बिताने के लिए फिल्में देखने के साथ-साथ किताबें पढ़ने का भी विकल्प है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रीति सिंह परिहार

- Advertisement -

देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि देश के सारे लोग सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का गंभीरता और ईमानदारी के साथ पालन करें. लेकिन लॉकडाउन के दौरान घर में बंद रहना कोई आसान काम नहीं है. ऐसे में समय बिताने के लिए फिल्में देखने के साथ-साथ किताबें पढ़ने का भी विकल्प है.

घर बैठे उठाइये ई-बुक का लुत्फ

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. लॉकडाउन ने जहां लेागों को अपने घरों में बंद कर दिया है, तो वहीं इसने लोगों को कुछ नया करने और सीखने का मौका भी दिया है. लॉकडाउन के दौरान लगातार कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें देखना आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक है. ऐसे में अच्छा है कि आप अपना समय बिताने के लिए किताबों को अपना साथी बनाएं. और आज के जमाने में आपको किताबें पढ़ने के लिए किताबों के पास जाना जरूरी नहीं है.

अब आप घर बैठे ई-बुक्स के जरिये किताबों का आनंद ले सकते हैं. आज कई किताबें इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं. लेकिन फ्री किताबों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है और हो सकता है कि आपको अपनी पसंद की किताबें फ्री में न मिलें. ऐसे में अमेजॉन किंडल जैसे एप्लिकेशंस घर बैठे किताबें पढ़ने का सबसे अच्छा और विश्वसनीय तरीका है.

हाल ही में अमेजॉन किंडल ने अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. किंडल अनलिमिटेड की सदस्यता लेने वालों को इनमें से प्रत्येक किताब के लिए भुगतान नहीं करना होगा. पहले 30 दिन मुफ्त है. इसके बाद , सदस्यता सेवा का नवीनीकरण 169 रुपये प्रति माह से कर सकते हैं. अमेजॉन किंडल पर हिंदी की कई महान और प्रसिद्द किताबें उपलब्ध हैं. आइये हम आपको बताते हैं, हिंदी की उन 10 प्रसिद्ध किताबों के नाम जो अमेजॉन पर हैं और आप चाहें तो उनके ई-बुक्स खरीदकर या किंडल अनलिमिटेड के मासिक सब्सक्रिप्शन के जरिये पढ़ सकते हैं.

गोदान

उपन्यास सम्राट प्रेमचंद का प्रसिद्ध उपन्यास गोदान अमेजॉन किंडल पर महज 32 रुपये में उपलब्ध है. 1936 ईस्वी में प्रकाशित यह उपन्यास कृषि जीवन की महागाथा है, जिसमें किसानों के कर्ज की समस्या को दिखाया गया है. अपने समय का सामाजिक दस्तावेज कहा जानेवाला यह उपन्यास आज भी प्रासंगिक है.

मैला आंचल

बिहार के महान आंचलिक उपन्यासकार फणीश्वरनाथ रेणु का पहला उपन्यास मैला आंचल, हिंदी के सर्वश्रेष्ठ उपन्यासों में गिना जाता है. ग्रामीण जीवन को दिखानेवाले इस उपन्यास की एक विशेषता यह भी है कि इसमें बिहार में होनेवाले कालाजार और मलेरिया महामारियों का वर्णन है. अमेजॉन किंडल पर इसके ई-बुक संस्करण को 132 रुपये में खरीदा जा सकता है.

आवारा मसीहा

बंगाल के महान शब्दशिल्पी शरदचंद की विष्णु प्रभाकर द्वारा रचित जीवनी आवारा मसीहा को हिंदी साहित्य का ही नहीं भारतीय साहित्य का भी मील का पत्थर माना जाता है. बंगला उपन्यासकार शरदचंद की इतनी प्रामाणिक जीवनी बंगला में भी उपलब्ध नहीं है. अमेजॉन किंडल पर इस किताब का ई-बुक संस्करण 306 रुपये में खरीदा जा सकता है.

राग दरबारी

महान उपन्यासकार श्रीलाल शुक्ल द्वारा रचित रागदरबारी को आधुनिक भारतीय राजनीति का आईना कहा जाता है. व्यंग्य की शैली में लिखा गया यह उपन्यास पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है. अमेजॉन किंडल पर इस उपन्यास को 163 रुपये में खरीदा जा सकता है.

वे दिन

निर्मल वर्मा के लेखन की खासियत उनके पात्र से ज्यादा वह परिवेश है, जिसमें उनके पात्र सांस लेते हैं. निर्मल के लेखन का प्रतिनधि कहा जानेवाला वे दिन हिंदी के श्रेष्ठ उपन्यासों में गिना जाता है. अमेजॉन किंडल पर 128 रुपये में खरीदकर पढ़ा जा सकता है.

मुझे चांद चाहिए

नाटककार सुरेंद्र वर्मा द्वारा रचित यह उपन्यास हिंदी के सबसे लोकप्रिय उपन्यासों में गिना जाता है. साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत यह उपन्यास एक अभिनेत्री की संघर्ष की कथा कहता है. अमेजॉन किंडल पर इसका ई-बुक संस्करण 400 रुपये में उपलब्ध है.

साये में धूप

‘कहां तो तय था चिरागां हरेक घर के लिए,/कहां चिराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए’ जैसी पंक्यिों के लिए याद किए जानेवाले दुष्यंत कुमार के गजलों का संग्रह साये में धूप हिंदी की सबसे लोकप्रिय रचनाओं में से एक है. हिंदी गजल को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दुष्यंत कुमार के इस संग्रह को जाता है. अमेजॉन किंडल पर इस किताब को 79 रुपये में खरीदा जा सकता है.

रश्मिरथी

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना ‘रश्मिरथी’ हिंदी की सबसे लोकप्रिय काव्य रचना कही जा सकती है. खासकर बिहार में. इसकी पंक्तियां कभी लोगों को मुंहजबानी याद हुआ करती थी. अमेजॉन किंडल पर इस किताब को भी ई-बुक के रूप में पढ़ा जा सकता है. इसके ई-बुक संस्करण की कीमत 62 रुपये है.

सारे सुखन हमारे

उर्दू के महान इनकलाबी शायर फैज़ अहमद फैज की रचनाओं का संग्रह सारे सुखन हमारे भी अमेजॉन किंडल पर ई-बुक की शक्ल में उपलब्ध है. इसके ई-बुक को 216 रुपये में खरीदा जा सकता है.

पीली छतरी वाली लड़की

उदय प्रकाश की लंबी कहानी पीली छतरी वाली लड़की हिंदी की बेहद लोकप्रिय रचनाओं में से एक है. अमेजॉन किंडल पर इसे 283 रुपये खर्च करके ई-बुक के तौर पर खरीदा जा सकता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें