21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:05 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandDhanbadप्रवासी मजदूरों की समस्याओं को ले भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व विधायक

प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को ले भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व विधायक

- Advertisment -

गावां : गावां प्रखंड स्थित बिशनीटीकर में शनिवार को प्रवासी मजदूरों की समस्या को ले भाकपा माले ने दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की गयी. इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई नेता भूख हड़ताल पर बैठे. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर क्षेत्र के काफी लोग सुदूर महानगरों में फंसे हुए हैं. इससे मजदूरों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हाे रही है. सरकारी स्तर पर उन्हें जो सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं वह बहुत कम है. जिसके पास कार्ड नहीं है उसे मात्र दस किलो चावल ही दिया जा रहा है. सरकार को चावल के साथ दाल व आलू आदि मिलना चाहिए. झारखंड के लाखों मजदूर ओड़िशा, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुजरात, जयपुर में फंसे हैं.

मोदी सरकार अभी तक इन प्रवासी मजदूरों के लिए कोई भी सार्थक पहल नहीं कर रही है. भाकपा माले मांग करती है कि प्रत्येक प्रवासी मजदूर को दस हजार रुपये देने और अविलंब घर भेजवाना चाहिए. मौके पर कार्यकारी सचिव सकलदेव यादव, प्रदीप कुमार, नीमडीह मुखिया आरती देवी, ज्ञानचंद यादव, केदार यादव, गौतम कुमार, दिनेश कुमार, रवि यादव, सोहन महतो, विकास कुमार, सावित्री देवी, विनती देवी, कंचन देवी, साहब जान मियां, देवराज कुमार, शैलेंद्र यादव, मनीष रंजन, शशि यादव, मुकेश कुमार यादव समेत प्रवासी मजदूरों के परिजन उपस्थित थे.

माले के नेतृत्व में मजदूरों का अनशन

राजधनवार : प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने, उनके बैंक खाते में पांच हजार रुपये जमा करने की मांग को ले माले प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल के नेतृत्व में धनवार के सिरसाय में मजदूर धरना पर बैठे है. श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर जिले के हर प्रखंड के हर पंचायत व गांव में शनिवार व रविवार को धरना दिया जायेगा. धरना में सौकत अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, बिसुन मोदी, मनोज राम, अजीत राय, हनीफ मियां आदि शामिल थे. भाकपा माले, एक्टू व अन्य संगठनों की भूख हड़ताल शुरू बगोदर. प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने, प्रति मजदूर दस हजार रुपये सहायता राशि प्रदान करने, राशन मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले, एक्टू व अन्य संगठनों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की है. भूख हड़ताल पर बगोदर पश्चिमी जिला परिषद पूनम महतो, बगोदर मध्य जिला परिषद सरिता महतो, बगोदर पूर्वी जिला परिषद गजेंद्र महतो, प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, झामस महासचिव परमेश्वर महतो, किसान सभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो, माले प्रखंड सचिव पवन महतो, इंनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, पवन महतो, पुरन कुमार महतो आदि बैठे हैं.

गावां : गावां प्रखंड स्थित बिशनीटीकर में शनिवार को प्रवासी मजदूरों की समस्या को ले भाकपा माले ने दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की गयी. इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव समेत कई नेता भूख हड़ताल पर बैठे. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर क्षेत्र के काफी लोग सुदूर महानगरों में फंसे हुए हैं. इससे मजदूरों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हाे रही है. सरकारी स्तर पर उन्हें जो सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं वह बहुत कम है. जिसके पास कार्ड नहीं है उसे मात्र दस किलो चावल ही दिया जा रहा है. सरकार को चावल के साथ दाल व आलू आदि मिलना चाहिए. झारखंड के लाखों मजदूर ओड़िशा, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, गुजरात, जयपुर में फंसे हैं.

मोदी सरकार अभी तक इन प्रवासी मजदूरों के लिए कोई भी सार्थक पहल नहीं कर रही है. भाकपा माले मांग करती है कि प्रत्येक प्रवासी मजदूर को दस हजार रुपये देने और अविलंब घर भेजवाना चाहिए. मौके पर कार्यकारी सचिव सकलदेव यादव, प्रदीप कुमार, नीमडीह मुखिया आरती देवी, ज्ञानचंद यादव, केदार यादव, गौतम कुमार, दिनेश कुमार, रवि यादव, सोहन महतो, विकास कुमार, सावित्री देवी, विनती देवी, कंचन देवी, साहब जान मियां, देवराज कुमार, शैलेंद्र यादव, मनीष रंजन, शशि यादव, मुकेश कुमार यादव समेत प्रवासी मजदूरों के परिजन उपस्थित थे.

माले के नेतृत्व में मजदूरों का अनशन

राजधनवार : प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने, उनके बैंक खाते में पांच हजार रुपये जमा करने की मांग को ले माले प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल के नेतृत्व में धनवार के सिरसाय में मजदूर धरना पर बैठे है. श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर जिले के हर प्रखंड के हर पंचायत व गांव में शनिवार व रविवार को धरना दिया जायेगा. धरना में सौकत अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, बिसुन मोदी, मनोज राम, अजीत राय, हनीफ मियां आदि शामिल थे. भाकपा माले, एक्टू व अन्य संगठनों की भूख हड़ताल शुरू बगोदर. प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की व्यवस्था करने, प्रति मजदूर दस हजार रुपये सहायता राशि प्रदान करने, राशन मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले, एक्टू व अन्य संगठनों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की है. भूख हड़ताल पर बगोदर पश्चिमी जिला परिषद पूनम महतो, बगोदर मध्य जिला परिषद सरिता महतो, बगोदर पूर्वी जिला परिषद गजेंद्र महतो, प्रमुख मुस्ताक अंसारी, उप प्रमुख सरिता साव, झामस महासचिव परमेश्वर महतो, किसान सभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो, माले प्रखंड सचिव पवन महतो, इंनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, पवन महतो, पुरन कुमार महतो आदि बैठे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें