16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 03:38 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गिरे ओले, तेज हवा के साथ हुई 13.2 मिमी बारिश

Advertisement

रविवार को एक फिर से मौसम ने अपनेरंग किसानों को दिखा गया. तेज हवा के बीच हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. नुकसान के साथ गेहूं की कटनी पर ब्रेक लगा दिया है. रविवार की शाम चार बजे के बाद आसमान का रंग बदल गया. देखते ही देखते आसमां से जहां ओला बरसे, वही तेज हवा के बीच जमकर बारिश हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज : रविवार को एक फिर से मौसम ने अपनेरंग किसानों को दिखा गया. तेज हवा के बीच हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. नुकसान के साथ गेहूं की कटनी पर ब्रेक लगा दिया है. रविवार की शाम चार बजे के बाद आसमान का रंग बदल गया. देखते ही देखते आसमां से जहां ओला बरसे, वही तेज हवा के बीच जमकर बारिश हुई. हवा, पानी और ओले गिरने का सिलसिला पूरी रात रुक-रुक कर जारी रहा. रविवार की शाम से पूरी रात मिलाकर जिले में औसतन 13.2 मिमी बारिश हुई. सर्वाधिक 25 मिमी बारिश सदर प्रखंड में हुई. इधर तेज हवा, ओले और बारिश ने किसानों को जमकर नुकसान पहुंचाया है. जिले में अभी भी 45 हजार हेक्टेयर से अधिक की कटनी बाकी है.

रविवार को बहुत से किसान कटनी किये थे. बारिश में भींगने के कारण उनकी काटी गयी फसल खेतों में पड़ी है, वहीं गेहूं की फसल का 20 से 25 फीसदी तक नुकसान हुआ है. नुकसान को लेकर किसान परेशान हैं. इधर बारिश के बाद सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से सेल्सियस रहा, वहीं आसमां में बादलों का आना-जाना जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे तथा बुंदा-बांदी की संभावना बनी रहेगी.अब हुई बारिश तो किसान हो जायेंगे कंगालआसमान में बादलों को देख किसानों का कलेजा फट रहा है. अब यदि बारिश हुई तो किसानों का कंगाल होना तय है, क्योंकि पहले ही तीन बार की आंधी, पानी और ओला गेहूं की फसल को तहस-नहस कर चुका है.

इधर किसान अपनी बर्बादी पर माथा पीट रहें हैं, उधर मौसम ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है. विगत दो माह में तीन बार आयी आंधी-पानी ओर भारी ओलावृष्टि से गेहूं के साथ-साथ आम-लीची की फसल बर्बाद को भी बर्बाद करके रख दिया है. मौसम ठीक नहीं हुआ तो उनकी मेहनत पर पानी फिरना तय है. ऐसे में किसान भगवान से मौसम ठीक होने की दुआ कर रहें हैं.फसल क्षति का हो आकलन, किसानों को मिले राहतथावे, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राय भुट्टु ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर फसल क्षति का आकलन कराने की मांग की है.

भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मार्च से अब तक हुए आंधी, पानी और ओला से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग कागजों पर नुकसान का सर्वे कर शून्य बता रहा है. इधर किसानों के मेहनत पर पानी पड़ रहा है, उधर कृषि विभाग कोरोना के लॉकडाउन में अपने को लॉक कर लिया है. उन्होंने कहा है कि किसान कोरोना के लॉकडाउन और मौसम की दोहरी मार झेलने को विवश है. मौसम की मार से रबी के हुए नुकसान का किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर किसानों को राहत पहुंचायी जाये.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें