24.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 12:54 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ramadan in lockdown: ‘मस्जिद में तरावीह की नमाज ना पढ़ना, शरीयत के लिहाज से गलत नहीं’

Advertisement

पवित्र रमजान माह में घरों में ही तरावीह की नमाज पढ़ना शरीयत के लिहाज से उचित होने या नहीं होने को लेकर पैदा संदेह और आशंकाओं के बीच इस्लामी विद्वानों का कहना है कि घर में ही यह नमाज पढ़ना शरीयत के लिहाज से कतई गलत नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ : पवित्र रमजान माह में घरों में ही तरावीह की नमाज पढ़ना शरीयत के लिहाज से उचित होने या नहीं होने को लेकर पैदा संदेह और आशंकाओं के बीच इस्लामी विद्वानों का कहना है कि घर में ही यह नमाज पढ़ना शरीयत के लिहाज से कतई गलत नहीं है. अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त इस्लामी शोध संस्थान ‘दारुल मुसन्निफीन शिबली एकेडमी’ के निदेशक प्रोफेसर इश्तियाक अहमद जिल्ली ने मुसलमानों के एक बड़े वर्ग में तरावीह की नमाज घर में ही अदा करने को लेकर व्याप्त आशंकाओं के बारे में मंगलवार को ‘भाषा’ को बताया कि ये तमाम संदेह बेबुनियाद हैं. तरावीह की नमाज फर्ज नहीं, बल्कि वाजिब उन्होंने कहा कि तरावीह की नमाज फर्ज (अनिवार्य) नहीं, बल्कि वाजिब (अपेक्षित) है.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर फर्ज नमाज को मस्जिद में जमात के साथ पढ़ना चाहिए, मगर बंद के दौरान जब लोग फर्ज नमाजें घर में पढ़ रहे हैं और यह शरीयत के लिहाज से गलत नहीं है, तो वाजिब नमाज घर में पढ़ने को लेकर संदेह का कोई सवाल ही नहीं उठना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वारयस के कारण घोषित बंद के दौरान लोग अपने घरों में ही तरावीह समेत तमाम नमाजें अदा करें.

खलीफा हजरत उमर का जिक्र कर बताया क्या करें

प्रोफेसर जिल्ली ने कहा कि मुहम्मद साहब के ही जमाने से महामारी के दौरान लोगों को घर में रहने, किसी से हाथ ना मिलाने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गयी थी. ये नियम इन दिनों लागू बंद के भी बुनियादी नियम हैं. उन्होंने मुसलमानों के दूसरे खलीफा हजरत उमर का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार वह कहीं जा रहे थे, तो उन्हें पता लगा कि वहां महामारी फैली है. इस पर जब वह बीच रास्ते से वापस लौटे, तो लोगों ने तंज किया कि क्या ”आप अल्लाह के फैसले से भाग रहे हैं?” इस पर हजरत उमर ने कहा, ”नहीं, मैं तो अल्लाह के फैसले की तरफ भाग रहा हूं.”

नफा-नुकसान की पहचान के लिए अल्लाह ने लोगों को अक्ल दी

प्रोफेसर जिल्ली ने कहा कि बहुत से मुसलमानों का मानना है कि मौत तो जब आनी है, तभी आयेगी, ऐसे में कोरोना वायरस से क्या डरना? उन्होंने कहा, ”लेकिन यह सोचना बेवकूफी है. अल्लाह ने लोगों को अक्ल इसीलिए दी है कि वे नफा-नुकसान पहचान सकें. इस वक्त समझदारी इसी में है कि हर हाल में बंद का पालन किया जाये और ऐसा करना नमाज और अन्य दीनी कर्तव्यों को निभाने में आड़े भी नहीं आता.”

ज्यादातर मुस्लिम अपने इतिहास से वाकिफ नहीं : यासीन मजहर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इस्लामिक स्टडीज विभाग में प्रोफेसर रहे यासीन मजहर ने भी कहा कि असल में तरावीह की नमाज घर पर ही पढ़ने का हुक्म है. उन्होंने कहा कि जमात के साथ तरावीह का सिलसिला इसलिए शुरू किया गया, ताकि लोग पूरे महीने में कुरान शरीफ सुन लें, मगर यह कोई शरई नियम नहीं है. उन्होंने भी कहा, ”मस्जिद में सिर्फ फर्ज नमाज ही पढ़नी चाहिए. मगर, हमारे जहन में बैठा है कि हर नमाज तो मस्जिद में ही होती है. महामारी के वक्त नमाज को लेकर भी कई चीजें हालात के हिसाब से बदली जाती हैं.” प्रोफेसर मजहर ने मुहम्मद साहब और उनके बाद कई अन्य खलीफाओं के जमाने में फैली महामारियों का जिक्र करते हुए कहा कि मुहम्‍मद की जिंदगी से ही यह सिलसिला रहा है, मगर ज्यादातर मुस्लिम अपने इतिहास से वाकिफ नहीं हैं.

घर पर पढ़ें तरावीह, मस्जिद में पांच से अधिक लोग ना हों जमा : महली

लखनऊ के इमाम और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि रमजान में तरावीह जरूर पढ़ें. मगर, जो लोग मस्जिद में रह रहे हैं, वे वहीं तरावीह पढ़ें और एक बार में पांच से अधिक लोग जमा ना हों. उन्होंने कहा कि बाकी लोग अपने घरों ही में तरावीह की नमाज अदा करें. इसमें शरीयत के लिहाज से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने अपील की कि रमजान में खासकर इफ्तार के वक्त कोरोना वायरस महामारी के खात्मे की दुआ जरूर करें. उन्होंने कहा कि जो लोग हर साल मस्जिद में गरीबों के लिए इफ्तारी का आयोजन करते थे, वे इस साल इफ्तारी को जरूरतमंदों के घर जाकर सामाजिक दूरी अपनाते हुए बांट दें.

क्या होता है तरावीह

तरावीह रमजान के महीने में इशा (रात्रिकालीन नमाज) के बाद पढ़ी जानेवाली एक खास नमाज है. इसमें लोग मस्जिद में या घरों के इमाम से कुरान शरीफ सुनते हैं. यह परंपरा विभिन्न रूपों में हजरत मुहम्मद साहब के समय से चली आ रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें