रांची : वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं आमजनों को आवश्यक सुविधा मुहैय्या कराने के लिए जिला प्रशासन रांची लगातार प्रयास कर रहा है. इस कड़ी में आमजनों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध कराने के लिए 20 नये कॉन्टैक्ट नंबर जारी किये गये हैं. रांची के करीब 20 प्राइवेट अस्पतालों के नंबर जारी किये गये हैं.
राज्यभर में जारी लॉकडाउन के दौरान आमजनों को अगर किसी जरूरी मेडिकल सलाह की आवश्यकता हो या किसी डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता हो तो ऐसी स्थिति में उन्हें घर से न निकलना पड़े और जरूरी मदद पहुंच सके, इसके मद्देनजर इन नंबरों को जारी किया गया है. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने इस बात की जानकारी दी.
![मेडिकल इमरजेंसी हो तो न हों परेशान, 20 प्राइवेट अस्पतालों ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/7c62a91c-9e9f-47b2-a2ae-80ab39fa8391/e3e8016f_bfbb_4886_82ee_15314142dd59.jpg)
जारी सूची में अलग-अलग अस्पतालों एवं एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स के सहयोग से रांची जिला प्रशासन द्वारा ये नंबर जारी किये गये हैं. इस सूची में राज हॉस्पिटल, गुरुनानक हॉस्पिटल, भगवान महावीर मेडिका, ऑर्चिड हॉस्पिटल, सेंटविटा हॉस्पिटल, मेदांता, देवकमल हॉस्पिटल, बाबा हॉस्पिटल, अरुण ऑर्थो, शांभवी कैंसर सेंटर, रांची यूरोलॉजी, आयुष्मान हॉस्पिटल, सिद्धार्थ चिल्ड्रन हॉस्पिटल, सिटी ट्रस्ट, डीएन प्रसाद आई सेन्टर, विवेकानंद एवं रानी हॉस्पिटल से नंबर जारी किये गये हैं.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान आमजनों के सहयोग के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. पूर्व में भी चिकित्सकीय सहायता एवं मेडिकल कॉउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. नयी पहल में अलग-अलग अस्पतालों से नंबर जारी करवाया गया है, जिससे आस-पास के लोगों तक आसानी से मदद पहुंचाई जा सके.