18.3 C
Ranchi
Friday, March 7, 2025 | 12:01 am
18.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus Entry in Garhwa : झारखंड के गढ़वा में कोरोना की दस्तक, दो मुहल्ले सील, रांची के हिंदपीढ़ी के कोरोना संक्रमित चार मरीज स्वस्थ हो लौटे घर

Advertisement

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले में कोरोना की एंट्री से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. बुधवार की शाम को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है. गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे दो मुहल्लों को सील कर दिया गया है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49 हो गयी है. इनमें तीन की मौत हो चुकी है, जबकि आठ संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार की देर रात रिम्स से रांची के हिंदपीढ़ी के स्वस्थ हो चुके चार कोरोना संक्रमित मरीजों को घर भेज दिया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले में कोरोना की एंट्री से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. बुधवार की शाम को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है. गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे दो मुहल्लों को सील कर दिया गया है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49 हो गयी है. इनमें तीन की मौत हो चुकी है, जबकि आठ संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार की देर रात रिम्स से रांची के हिंदपीढ़ी के स्वस्थ हो चुके चार कोरोना संक्रमित मरीजों को घर भेज दिया गया.

गढ़वा में कोरोना की एंट्री से बढ़ीं मुश्किलें

झारखंड में कोरोना महामारी लगातार अपना पांव पसार रही है. मंगलवार तक सिर्फ आठ जिले ही इसकी चपेट में थे. बुधवार को राज्य में चार नए कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 49 हो गयी है. इनमें एक शख्स गढ़वा जिले का है. 22 अप्रैल को कोरोना गढ़वा जिले तक पहुंच गया. 31 मार्च से लेकर 22 अप्रैल तक राज्य के नौ जिलों में कोरोना का प्रकोप हो चुका है. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आते ही गढ़वा जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे दो मुहल्लों को सील कर दिया है. संक्रमित मरीज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Also Read: Innovation in Coronavirus Lockdown : झारखंड के पलामू में सरकारी शिक्षक ने जुगाड़ तकनीक से बनाई हैंड सेनिटाइजर मशीन, हाथ लगाए बिना खुद को कर सकते हैं सेनिटाइज
दो मुहल्लों को किया गया सील

गढ़वा में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इससे लोगों में भय का माहौल है. जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पठान टोली और उससे सटे गढ़देवी मुहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक मौजूद थे. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: भारत में कोरोना केस का आंकड़ा 21,000 पार, 681 की मौत, कहां कितने- देखें पूरी सूची
आइसोलेशन वार्ड के बजाय किया होम क्वारंटाइन

19 अप्रैल को गढ़वा पुलिस 60 वर्षीय व्यक्ति सहित उसके परिवार के 6 सदस्यों को अस्पताल में जांच के लिए ले गयी थी. अस्पताल प्रशासन ने जांच के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखने के बजाय उन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिया था. कोरोना संक्रमित मरीज अपने भगिना का इलाज कराने रांची के लेक व्यू अस्पताल गया था. उसी अस्पताल में पूर्व डीडीसी भर्ती रहे थे, जिनकी कोरोना से मौत हो चुकी है.

Also Read: Coronavirus Politics : कोरोना पर बीजेपी का उपवास, झामुमो ने बताया नौटंकी

10 दिनों पहले रांची से लौटा था गढ़वा

बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति रांची के हिंदपीढ़ी में किराये के मकान में रहता था. लगभग 10 दिन पहले वह रांची से गढ़वा लौटा था. तब से वह गढ़वा में इधर-उधर घूम रहा था. इस दौरान वह गढ़वा में एक प्रसिद्ध किराना दुकान और सब्जी मंडी में भी सामान खरीदने गया था. रांची पुलिस की सूचना पर 19 अप्रैल से परिवार समेत उस बुजुर्ग को होम क्वारंटाइन में रखा गया था. 22 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के साथ प्रशासन हरकत में आया.

Also Read: Breaking News India: चंडीगढ़ में 6 माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, PGI अस्पताल के 54 मेडिकल स्टाफ कोरेंटाइन

स्वस्थ होकर लौटे घर

रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती रांची के हिंदपीढ़ी के चार स्वस्थ हो चुके कोरोना संक्रमितों को बुधवार की देर रात घर भेज दिया गया. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. इन चारों का दूसरी बार मंगलवार को रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. ये वही परिवार है, जिसके दो सदस्यों की मौत हो चुकी है. छह अप्रैल को बुजुर्ग महिला समेत परिवार के छह कोरोना संक्रमित सदस्यों को भर्ती किया गया था. 12 अप्रैल को बुजुर्ग महिला के पति की मौत हो गयी, जबकि 21 अप्रैल को बुजुर्ग महिला ने अंतिम सांस ली. यह महिला डायलिसिस पर थी. कई बीमारियों से ग्रसित थी.

Also Read: Arnab Goswami के सपोर्ट में उतरे Anupam Kher, बोले- लोगों की जिद है…

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर