26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:54 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अनुचित है वैमनस्य

Advertisement

इस संकट के दौर से कामयाबी के साथ गुजरने के लिए यह जरूरी है कि सरकारें, उद्योग जगत, नागरिक संगठन और समाज कंधे से कंधा मिलाकर चले. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग, जिनमें अनेक जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि और नेता भी शामिल हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुनिया के बहुत सारे देशों की तरह भारत भी इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. एक तरफ संक्रमितों के उपचार और मौतों के सिलसिले को रोकने की चुनौती है, तो दूसरी तरफ लॉकडाउन से अस्त-व्यस्त हुई अर्थव्यवस्था को संभालने की भारी जिम्मेदारी हमारे ऊपर है. इस संकट के दौर से कामयाबी के साथ गुजरने के लिए यह जरूरी है कि सरकारें, उद्योग जगत, नागरिक संगठन और समाज कंधे से कंधा मिलाकर चले. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग, जिनमें अनेक जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि और नेता भी शामिल हैं, ऐसे समय में भी सामाजिक सद्भाव और सहिष्णुता के आदर्शों के उलट आचरण कर लोगों के बीच भेदभाव और घृणा फैलाने का आपराधिक कृत्य कर रहे हैं.

ऐसे खतरनाक तत्वों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह संदेश सुनना और समझना चाहिए, जिसमें उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार बनाने से पहले जाति, धर्म, नस्ल आदि की पहचानों की परवाह नहीं करता. देश और दुनिया में लाखों संक्रमितों और संक्रमण से मारे गये हजारों लोगों में हर राष्ट्रीयता, धार्मिक संबद्धता, रंग, नस्ल, लिंग और जाति के लोग शामिल हैं. जब यह जानलेवा वायरस हमारे बारे में कोई विभेद नहीं करता, तो क्यों नहीं हम भी मिल-जुलकर इसका सामना करें? प्रधानमंत्री के आह्वान पर समूचे देश ने लॉकडाउन समेत विभिन्न निर्देशों का अनुपालन किया है तथा अगली कतार में खड़े होकर संकट से लोहा ले रहे योद्धाओं- चिकित्साकर्मी, पुलिसबल, साफ-सफाई का ध्यान रख रहे लोग, जरूरत की चीजों की आपूर्ति बनाये रखनेवाले, परेशान लोगों की परवाह कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता आदि- को बार-बार धन्यवाद किया जा रहा है.

इनमें भी हर समुदाय के लोग शामिल हैं. कहीं-कहीं कुछ दुर्व्यवहार या नियमों के उल्लंघन की घटनाएं हुईं, तो उन्हें रोकने का प्रयास और उनकी आलोचना भी सभी ने साथ मिलकर किया है. इस माहौल में एकता और सहयोग हमारी सबसे बड़ी ताकत है. इसमें दरार डालने की कोशिश देश के विरुद्ध आचरण है. जो नेता और कार्यकर्ता सांप्रदायिक या सामाजिक वैमनस्य फैला रहे हैं, वे देश की सरकार और अपने संगठन के निर्देशों के साथ संवैधानिक एवं सांस्कृतिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन कर रहे हैं. निर्वाचित राजनेताओं के ऐसे व्यवहार से कुंठित और उन्मादी तत्वों का भी हौसला बढ़ता है, जो सोशल मीडिया पर या गली-मुहल्लों में आपत्तिजनक बातें या व्यवहार करते हैं.

ऐसी हरकतों से दुनिया की नजर में देश की छवि और प्रतिष्ठा को भी चोट पहुंचती है, जैसा कि कुछ दिन पहले हमने अरब देशों की कड़ी प्रतिक्रिया के रूप में देखा. उस प्रकरण में हमारे कूटनीतिज्ञों को असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों के आपत्तिजनक रवैये से भारत को कटघरे में खड़े करने की कोशिश में लगे लोगों की ही मदद होती है, जैसा हाल में एक अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट में देखा गया है. ऐसे लोगों को बिना देरी अपने आचरण में सुधार करना चाहिए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें