भारत द्वारा POK पर हक जताने और मौसम की खबरों में भी उसको शामिल करने से खिसियाया पाकिस्तान अब अपनी बेवकूफी की वजह से पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बन गया. दरअसल पाकिस्तान के रेडियो चैनल, रेडियो पाकिस्तान (@RadioPakistan) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिये लद्दाख की राजधानी लेह का मौसम अपडेट जारी किया. इसके बाद यूजर्स ने ट्वीटर पर रेडियो पाकिस्तान ( Radio Pakistan ) को ट्रॉल करना शुरू कर दिया. गलती समझ में आने के बाद रेडियों पाकिस्तान ने उस ट्वीट को हटा दिया.
क्या था उस ट्वीट में
रेडियो पाकिस्तान द्वारा जारी मौसम अपडेट में पुलवामा, श्रीनगर जम्मू और लद्दाख का तापमान बताया गया. पाकिस्तान रेडियो पुलवामा श्रीनगर और जम्मू को भारत अधिकृत कश्मीर कहता है. पर मौसम अपडेट जारी करते समय पाकिस्तान रेडियो यह भूल गया कि -4 और -1 में ज्यादा कौन और कम कौन है. ट्वीट के मुताबिक लेह का अधिकतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस बताया गया था जबकि न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस बताया गया था. इसके बाद से ही यूजर्स ने पाकिस्तान रेडियो को ट्रॉल करना शुरू कर दिया कई यूजर्स ने तो उसकी समझ के लिए RIP भी लिखा.
![भारत को नीचा दिखाने की कोशिश में पकिस्तान की ही उड़ी खिल्ली, अब हंस रही पूरी दुनिया 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/6efb70f7-bb4a-4c2e-8d05-4096b8f29593/WhatsApp_Image_2020_05_11_at_10_02_02.jpeg)
क्या है पूरा मामला
दरअसल इस वक्त पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने सबसे पहले पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया. इसके बाद से दूरदर्शन और आकाशवाणी ने इन क्षेत्रों का प्रसारण करना शुरू कर दिया. भारत ने यह कदम तब उठाया जब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इन क्षेत्रों में चुनाव कराने के आदेश दिये. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की. भारत ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्तान को इस क्षेत्र से अपना अवैध कब्जा हटा लेना चाहिए. मौसम अपडेट का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर चेनाब नदी में कम पानी छोड़ने का आरोप लगाया. पर जब भारत की ओर से इसका जवाब मिल गया तब उसने रेडियो पाकिस्तान के ट्वीट के जरिये अपनी दूसरी चाल चली पर यहां पर भी वो फ्लॉप हो गया.
सही समय आने पर सेना कार्रवाई करेगी
पिछले दिनों न्यूज चैनल आज तक से बात करते हुए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा था कि, पीओके भारत का हिस्सा और वो भारत के पास आ जायेगा. गिलगित बाल्टिस्तान के लिए प्लान तैयार है. सही समय आने पर सेना कार्रवाई करेगी.