21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:18 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandGumlaगुमला का भरनो प्रखंड हुआ कोरोना फ्री, 2 संक्रमितों को मिली छुट्टी

गुमला का भरनो प्रखंड हुआ कोरोना फ्री, 2 संक्रमितों को मिली छुट्टी

- Advertisment -

Coronavirus in Jharkhand : गुमला : गुमला जिले का भरनो प्रखंड बुधवार (24 जून, 2020) को कोरोना फ्री (Corona free) हो गया है. एक युवक और एक युवती ने कोरोना को मात दी है. स्वस्थ होने पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने तालियां बजाकर और गुलदस्ता देकर उन्हें विदा किया. इससे पहले 22 जून, 2020 को गुमला जिले का डुमरी प्रखंड भी कोरोना फ्री हुआ.

भरनो प्रखंड के कनारावां गांव की 20 वर्षीय युवती के कोरोना संक्रमित होने पर प्लस टू हाई स्कूल कोरेंटिंन सेंटर से सदर अस्पताल, गुमला ले जाया गया था. वहीं, कुसुम्बाहा गांव का 22 वर्षीय युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भरनो अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए रखा गया था.

Also Read: झारखंड की कोयला परियोजनाओं में टेरर फंडिंग मामले में हाइकोर्ट का बड़ा फैसला

मंगलवार (23 जून, 2020) को युवती के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, वहीं बुधवार (24 जून, 2020) को युवक के स्वस्थ होने पर छुट्टी मिली. बुधवार को भरनो अस्पताल से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बाज कर और गुलदस्ता देकर युवक को विदा किया.

भरनो प्रखंड कोरोना मुक्त होने से सभी स्वास्थ्यकर्मी और पदाधिकारियों के चेहरे चमक उठे. युवक को एंबुलेंस से घर भेजा गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुषमा कुजूर, डॉ रामप्रसाद राम, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ अखिलेश टोप्नो, पुनीत कुमार, प्रवीण कुमार, सुनीता एक्का, प्रेम प्रसाद सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार (24 जून, 2020) सुबह 9 बजे तक गुमला जिले में 37 एक्टिव केस है. अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 है. इसमें 67 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं, वहीं 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Posted By : Samir ranjan.

Coronavirus in Jharkhand : गुमला : गुमला जिले का भरनो प्रखंड बुधवार (24 जून, 2020) को कोरोना फ्री (Corona free) हो गया है. एक युवक और एक युवती ने कोरोना को मात दी है. स्वस्थ होने पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने तालियां बजाकर और गुलदस्ता देकर उन्हें विदा किया. इससे पहले 22 जून, 2020 को गुमला जिले का डुमरी प्रखंड भी कोरोना फ्री हुआ.

भरनो प्रखंड के कनारावां गांव की 20 वर्षीय युवती के कोरोना संक्रमित होने पर प्लस टू हाई स्कूल कोरेंटिंन सेंटर से सदर अस्पताल, गुमला ले जाया गया था. वहीं, कुसुम्बाहा गांव का 22 वर्षीय युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भरनो अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए रखा गया था.

Also Read: झारखंड की कोयला परियोजनाओं में टेरर फंडिंग मामले में हाइकोर्ट का बड़ा फैसला

मंगलवार (23 जून, 2020) को युवती के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, वहीं बुधवार (24 जून, 2020) को युवक के स्वस्थ होने पर छुट्टी मिली. बुधवार को भरनो अस्पताल से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बाज कर और गुलदस्ता देकर युवक को विदा किया.

भरनो प्रखंड कोरोना मुक्त होने से सभी स्वास्थ्यकर्मी और पदाधिकारियों के चेहरे चमक उठे. युवक को एंबुलेंस से घर भेजा गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुषमा कुजूर, डॉ रामप्रसाद राम, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ अखिलेश टोप्नो, पुनीत कुमार, प्रवीण कुमार, सुनीता एक्का, प्रेम प्रसाद सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार (24 जून, 2020) सुबह 9 बजे तक गुमला जिले में 37 एक्टिव केस है. अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 है. इसमें 67 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं, वहीं 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Posted By : Samir ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें