25.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 05:50 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Exclusive : ‘प्यार की लुका छिपी’ ने बताया- सेट पर कैसे किया जा रहा है मेकअप

Advertisement

pyaar ki luka chuppi actress aparna dixit shooting makeup : तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार सीरियलों की शूटिंग शुरू हो गयी है. दंगल चैनल के सीरियल 'प्यार की लुका छिपी' (Pyaar Ki Luka Chuppi) उन चुनिंदा सीरियलों में से एक नाम है जिनकी शूटिंग शुरू हुई है. इस सीरियल की मुख्य अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित (Aparna Dixit) से मौजूदा शूटिंग के अनुभवों पर उर्मिला कोरी की बातचीत...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Pyaar Ki Luka Chuppi actress Aparna Dixit : तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार सीरियलों की शूटिंग शुरू हो गयी है. दंगल चैनल के सीरियल ‘प्यार की लुका छिपी’ (Pyaar Ki Luka Chuppi) उन चुनिंदा सीरियलों में से एक नाम है जिनकी शूटिंग शुरू हुई है. इस सीरियल की मुख्य अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित (Aparna Dixit) से मौजूदा शूटिंग के अनुभवों पर उर्मिला कोरी की बातचीत…

पहले दिन शूटिंग पर जाने को लेकर जेहन में क्या कुछ चल रहा था ?

शूटिंग पर पहले दिन जाने को लेकर मेरी मिक्स फीलिंग्स थी क्योंकि ऐसे सिचुएशन में किसी ने पहले काम नहीं किया था.पता नहीं था कि कैसे क्या करना है. इतने महीने बाद शूटिंग पर जाने को लेकर बहुत उत्साहित थी लेकिन जेहन में ये भी था कि क्या वाकई सुरक्षा के लिहाज से सारी सावधानियां बरती गयी होंगी.दो दिन शूटिंग हो चुके हैं. मैं खुश हूं जो भी प्रीकॉशन्स लिए गए हैं. शूटिंग यूनिट को छोटा रखा गया है. थोड़े थोड़े अंतराल पर सेट को सेनिटाइज किया जाता है. हमारे रूम्स भी सेनिटाइज हो रहे हैं. सबको मास्क और पीपीटी किट दी गयी है. स्क्रिप्ट मोबाइल में आ जा रहा है.कुलमिलाकर बहुत ध्यान रखा जा रहा है. सबका काम धीरे धीरे शुरू हो गया है तो शूटिंग क्यों नहीं.सभी को पता है कि कोरोना के साथ ही हमें रहना होगा तो सावधानी बरतते हुए काम करना होगा.

निजी तौर पर आप खुद का कितना ध्यान रख रहे हो ?

मुझे लगता है कि ये ऐसा टाइम है जब आप किसी पर निर्भर नहीं रह सकते हो.आपको खुद का ध्यान खुद रखना पड़ेगा.मेरी जानकारी में जो भी चीज़ें हैं.मैं वो सब कर रही हूं. मैंने मल्टी विटामिन्स की गोलियां लेती हूं.विटामिन सी जिसमें सबसे अहम है.अपने लिए 4 से 5 मास्क खरीदे हैं. अपना सेनिटाइजर भी लिया है जिसे मैंने अपने बॉय को बोलकर रखा है.जिस भी कुर्सी पर मैं बैठती हूं.उसे वह निजी तौर पर सेनिटाइज करें.मैं अपना खाना खुद बनाकर ले जाती हूं.इसके लिए दो घंटे पहले उठती हूं.

आपकी फैमिली का आपके शूटिंग में जाने को लेकर क्या रिएक्शन है ?

वो लोग पॉजिटिव हैं, हां हर दिन सुबह मेरे पापा मुझे फ़ोन करके ये ज़रूर याद दिलाते हैं कि मैंने गिलोय खायी या नहीं.उन्हें आयुर्वेद की जानकारी है तो वो अपनी तरफ से मुझे समझाते रहते हैं.

Also Read: Exclusive : बोलीं हिना खान- नेपोटिज्म से नहीं, बराबरी का मौका ना मिलने से शिकायत है…

मेकअप में क्या सावधानियां बरत रही हैं?

मैं अपना मेकअप खुद ही यूज कर रही हूं.सेट का नहीं.मेकअप ब्रश से ही कर रही हूं.हाथ या उंगलियों को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर रही.स्पॉन्ज का भी इस्तेमाल नहीं कर रही हूं.ये ऐसा टाइम है इसलिए थोड़ा लुक को लेकर कोम्प्रोमाईज़ चलता है.मैं शूटिंग के दौरान टचअप से भी बचने की कोशिश कर रही हूं.जब तक बहुत ज़्यादा पसीना नहीं हो जाता है.मैं ज़्यादातर नहीं ही कर रही टचअप.इसके साथ लिपस्टिक भी एक बार लगाने के बाद फिर से नहीं लगाती हूं. सेट पर शूटिंग के दौरान हमें मास्क उतारना पड़ता है इसलिए हमें सावधानी ज़्यादा बरतनी चाहिए कि चेहरे को छुए नहीं.मैं एक बार मेकअप कर लेती हूं बस उसके बाद नहीं करती हूं.

शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग को क्या मेन्टेन किया गया?

हां, अभी तक मेरा जो भी सीन हुआ है उसमें मैंने किसी को टच नहीं किया है. मेरे सीन्स जो सीरियल में मेरे पिता हैं.उनके साथ ही ज़्यादातर अब तक हुए हैं. अभी कम एक्टर्स के साथ ही शूटिंग हो रही है. सेट पर भी कम लोग होते हैं. जिनकी ज़रूरत होती है वही मौजूद होते हैं वरना बाहर रहते हैं सभी. जब जिसका काम होता है उसे बुला लिया जाता है.

25 लाख के इंश्योरेंस कवर जो सभी काम करने वालों को दिया जा रहा है क्या आपको उससे जुड़े किसी पेपर पर साइन करवाया गया ?

नहीं, अभी तक तो नहीं. मुझे लगता है कि एक दो सप्ताह इस प्रोसेस में जाएगा क्योंकि हाल ही में इसमें सहमति बनी है.

लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री बुरे दौर से गुज़र रही है खबरें आ रही हैं कि इस वजह से एक्टर्स के मेहनताने में कटौती की जाएगी क्या आपके भी मेहनताने को कम किया गया है ?

अभी कुछ भी बोलना जल्दीबाज़ी होगी क्योंकि अभी मैंने शूटिंग शुरू की है.हां प्रोडक्शन हाउस ऐसे फैसला नहीं कर लेंगे वो एक्टर्स की सहमति से ही कर पाएंगे.वैसे हर प्रोडक्शन हाउस का अपना नियम होता है.

लॉकडाउन के पहले की शूटिंग और अभी की शूटिंग में क्या पुरानी चीज़ें हैं जो मिस कर रहे हो ?

मैं बहुत ही बिंदास और लापरवाह टाइप की पहले थे.कहीं भी बैठ जाती थी अब सोचकर एक ही जगह पर जाकर बैठना पड़ता है. सेट पर पहले सभी लोग एक साथ मिलकर बैठते थे.अब तो दूरी बनाकर रखनी पड़ती है.सबकी शक्लें देखना मिस कर रही हूं. सारी यूनिट मास्क पहने रहती है तो कई बार समझ ही नहीं आता कि किसने हाय बोला. दो मिनट लगते हैं समझने में कि कौन हैं.तीन महीने बाद जब आप शूटिंग यूनिट से मिलते हो गले लगाने या उनके साथ हाथ मिलाने का मन करता है लेकिन नहीं कर सकते.हाय बाय से काम चलाना पड़ रहा है.

Posted By: Budhmani Minj

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps News Snaps
News Reels News Reels Your City आप का शहर