Divya Chouksey last post – मशहूर मॉडल दिव्या चौक्से (Divya Chouksey) का रविवार को कैंसर से निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी उनकी बहन और दोस्त सौम्या ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया. उन्होंने ही दिव्या चौक्से की निधन की पुष्टि की. लेकिन दिव्या के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी लास्ट पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
इंस्टाग्राम पर लिखा था डेथ बेड पर हूं
दिव्या चौक्से ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘शब्द वह चीज नहीं कह सकते जो मैं कहना चाहती हूं. मेरे पास काफी समय से सहानुभूति भरे संदेश आ रहे हैं. लेकिन यह समय कुछ ऐसा है कि मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैं इस समय अपने डेथ बेड पर हूं. यह तो होना ही था. लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं. काश की बिना दुखों का एक और जीवन हो. फिलहाल कोई सवाल नहीं. केवल भगवान जानता है कि आप लोग मेरे लिए कितना मायने रखते हैं.’
![एक्ट्रेस दिव्या चौक्से का लास्ट पोस्ट हो रहा वायरल, मौत से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर लिखी थी यह बात 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-07/985e7643-994d-4b9a-a3da-1be894bc134c/last_post.jpg)
![एक्ट्रेस दिव्या चौक्से का लास्ट पोस्ट हो रहा वायरल, मौत से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर लिखी थी यह बात 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-07/92c76bbc-1a0c-4ac0-8a86-e126cc0970b0/last_2.jpg)
गौरतलब है कि सौम्या ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी कजिन दिव्या चौक्से का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र मे आज निधन हो गया है. लंदन से ऐक्टिंग का कोर्स किया था. वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थीं. उन्होंने कई सारी फिल्मों और सीरियल में काम किया. सिंगिग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया और आज वह हमें यूं छोड़कर चली गई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. RIP’
Also Read: मॉडल और ऐक्ट्रेस दिव्या चौक्से का निधन, अपने इंस्टा पोस्ट पर एक दिन पहले लिखी, यह तो होना ही था…बता दें कि दिव्या चौक्से का जन्म 14 नवंबर, 1990 भोपाल में हुआ था. वो बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ-साथ एक अच्छी गायिका और गीतकार थीं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल में पूरी की, फिर मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने के लिए नयी दिल्ली चली गईं. दिव्या उसके बाद बेडफोर्डशायर से डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकिंग में मास्टर्स करने के लिए यूके चली गईं.
दिव्या एक कलाकार के रूप में अपने सपनों का पीछा करते हुए मुंबई आईं. वह एमटीवी मेकिंग द कट 2 और एमटीवी ट्रू लाइफ का हिस्सा थीं. अभिनेत्री और मॉडल, दिव्या वर्ष 2011 में I AM SHE मिस यूनिवर्स की प्रतिभागी थीं.
Posted By: Divya Keshri