पटना : छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के पत्र चयनित अभ्यर्थियों को पांच से आठ अगस्त के बीच बांटे जायेंगे. जिला स्तर पर अनुमोदित मेधा सूची के आधार पर नगरीय निकाय क्षेत्र में पांच और छह अगस्त को नियोजन पत्र दिये जायेंगे. इसी दिन काउंसेलिंग भी की जायेगी. जिला परिषद क्षेत्र में अगले दो दिन सात और आठ अगस्त को काउंसेलिंग करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंप दिये जायेंगे.
इस नियोजन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में 30 हजार अध्यापकों का चयन किया जाना है. बुधवार को विभागीय उप सचिव अरशद फिरोज के नाम से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी नियेाजन इकाइयों को अनुमोदित मेधा सूची व रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन तीन अगस्त को किया जायेगा. इससे पहले संशोधित शेड्यूल के अनुसार नगरीय निकायों में 22 और 23 जुलाई को और जिला पर्षद में 24 और 25 जुलाई को नियोजन पत्र बांटे जाने थे. लॉकडाउन के चलते इस नियोजन का शेड्यूल तीसरी बार संशोधित हुआ है. इन शिक्षकों की नियुक्ति पंचायतों में नये स्थापित किये जा रहे उच्च विद्यालयों में की जानी है.
बता दें कि वहीं शिक्षा विभाग ने 90 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया स्थगित कर दी है. हालांकि, आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी. हाल ही में पटना हाइकोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के मद्देनजर विभाग ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. इसके मुताबिक 14 जुलाई के बाद के शेड्यूल पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि 14 जुलाई तक 18 माह का डीएलएड करने वाले और टीइटी या सीटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे. इसके आगे की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित रखी जायेगी.