पटना : पटना जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 500 से ज्यादा केस मिले. रविवार को सबसे अधिक 616 नये पाॅजिटिव पाये गये. माना जा रहा है कि जांच में बढ़ोतरी के कारण यह संख्या तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही जिले में पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ कर 6433 हो गयी है़ इनमें 3814 ठीक हो चुके हैं, जबकि 41 की मौत हो चुकी है. अभी 2578 एक्टिव मरीज हैं. पटना जिले में भी अब पीएचसी व यूपीएचसी में भी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच हो रही है.
23 पीएचसी में 242 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई, जिनमें से 24 पाॅजिटिव मिले. वहीं, जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शहर में 23 जगहों पर से 846 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी, जिनमें 173 पाॅजिटिव मिले. वहीं, एनएमसीएच व एलएनजेपी में ट्रूनेट से 69 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 19 पॉजिटिव मिले़ इसके अलावा आरएमआइ, पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में आरटी मशीन से सैंपलों की जांच हुई.
प्रतिशत कम है. िपछले 24 घंटे में सबसे अिधक 14199 सैंपलों की जांच हुई. इस तरह जांच में संक्रमित िमलने की दर 18.35% है. शनिवार को 37 जिलों में सबसे अधिक पटना में 301 मरीज मिले थे. वहीं, मुजफ्फरपुर में 111, नालंदा में 97, जमुई व गया में 61-61, सुपौल में 60, रोहतास 55, बेगूसराय में 45, दरभंगा में 43, मुंगर में 36, नवादा में 34,वैशाली में 32,भागलपुर व समस्तीपुर में 28-28, जहानाबाद में 25, सारण में 23, भोजपुर में 22, बांका व पश्चिमी चंपारण में 21-21, किशनगंज व पूर्णिया में 20-20, पूर्वी चंपारण में 18, शेखपुरा में 17, सीवान में 16, खगड़िया, मधुबनी व सीतामढ़ी में 14-14, अरवल व औरंगाबाद में 11-11, गोपालगंज, लखीसराय व मधेपुरा में आठ-आठ, शिवहर में छह, बक्सर में दो और कैमूर, कटिहार व सहरसा में एक-एक नये मरीज मिले.
शुक्रवार को 38 जिलों में मिले मरीज : शुक्रवार को सभी 38 जिलों से कोरोना के नये केस मिले. इसमें पटना में 319, सारण में 79, भोजपुर में 80, सहरसा में 54, गया में 51, बक्सर में 50, लखीसराय में 49, भागलपुर में 43, वैशाली में 42 मरीज मिले थे. इसके अलावा औरंगाबाद में 37, मधुबनी व पूर्णिया में 34-34, गोपालगंज, समस्तीपुर व जमुई में 32-32, किशनगंज में 31, सीवान में 29, नवादा में 26, जहानाबाद में 24, कटिहार में 23, अरवल में 22, अररिया में 21, बेगूसराय में 19, कैमूर में 18, बांका व पश्चिमी चंपारण में 17-17, मुजफ्फरपुर में 12, दरभंगा व मधेपुरा में आठ-आठ, नालंदा में आठ, मुंगेर में छह, शेखपुरा में पांच, खगड़िया में तीन, पूर्वी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी में दो-दो नये मरीज मिले थे.