16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:15 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandHazaribaghकोरोना से निराश होते जीवन में कवियों ने भरा उत्साह

कोरोना से निराश होते जीवन में कवियों ने भरा उत्साह

- Advertisment -

विष्णुगढ़ : काव्य वर्षा फेसबुक लाइव मंच सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय एवं देश के कवियों को जोड़ने का काम कर रहा है. इस मंच से कवि कोरोना से हताश एवं निराश लोगों के मन में अपनी कविताओं से नया उत्साह भरने का प्रयास कर रहे हैं और तनाव मुक्त माहौल बनाने की कोशिश में हैं.

यह कवि सम्मेलन फेसबुक पर प्रतिदिन संध्या शाम पांच और रात आठ बजे आयोजित होता है. इस मंच से कवयित्री अनीता महतो विशेष रूप से अपनी कविताओं से लोगों का उत्साह बढ़ा रही हैं. यह कार्यक्रम विगत डेढ़ माह से चल रहा है. देश स्तर पर काफी संख्या में कवि इस मंच से जुड़े हैं.

मंच के महासचिव सुशांत पाठक, विवेक कुमार, सुधा कुमारी, मीनाक्षी सेन समेत दर्जनों कवियों इसमें भाग लिया. मो शाकिर अली, माही पटेल, राजेंद्र महतो, मिथिलेश वर्मन ने काव्य वर्षा साहित्यिक मंच के संचालन में सहयोग किया.

Post by : Pritish Sahay

विष्णुगढ़ : काव्य वर्षा फेसबुक लाइव मंच सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय एवं देश के कवियों को जोड़ने का काम कर रहा है. इस मंच से कवि कोरोना से हताश एवं निराश लोगों के मन में अपनी कविताओं से नया उत्साह भरने का प्रयास कर रहे हैं और तनाव मुक्त माहौल बनाने की कोशिश में हैं.

यह कवि सम्मेलन फेसबुक पर प्रतिदिन संध्या शाम पांच और रात आठ बजे आयोजित होता है. इस मंच से कवयित्री अनीता महतो विशेष रूप से अपनी कविताओं से लोगों का उत्साह बढ़ा रही हैं. यह कार्यक्रम विगत डेढ़ माह से चल रहा है. देश स्तर पर काफी संख्या में कवि इस मंच से जुड़े हैं.

मंच के महासचिव सुशांत पाठक, विवेक कुमार, सुधा कुमारी, मीनाक्षी सेन समेत दर्जनों कवियों इसमें भाग लिया. मो शाकिर अली, माही पटेल, राजेंद्र महतो, मिथिलेश वर्मन ने काव्य वर्षा साहित्यिक मंच के संचालन में सहयोग किया.

Post by : Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें