Renault Triber Offers, Cheapest MPV: कार बनानेवाली फ्रांस की कंपनी रेनॉ Renault ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ती 7 सीटर कार ट्राइबर 7 seater car Triber MPV कार को हाल ही में लॉन्च किया है. फिलहाल, कंपनी इस MPV कार की खरीदारी पर 30,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है.
इसके साथ ही, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 7000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यह ऑफर ग्रामीण इलाके के ग्राहकों के लिए भी वैध है. इसके अलावा पहले तीन महीनों के लिए कंपनी मासिक किश्त भी नहीं ले रही है.
बता दें कि Renault Triber MPV कार की कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इसका टॉप मॉडल का 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस 7 सीटर कार को सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस वजह से यह हल्की होने के साथ मजबूत भी है.
![Renault Triber पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 37000 रुपये की बचत, 3 महीने तक नहीं देनी कोई Emi 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/2b768aec-7126-4686-bde1-816f6f180217/Renault_Triber_pricelist.jpg)
रेनॉ ट्राइबर MPV में बड़ी फ्रंट ग्रिल लगायी गई है. ट्राइबर के सामने की ओर शानदार प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिये गए हैं और इसके नीचे एलईडी डीआरएल भी मौजूद हैं. इसके इंटीरियर ब्लैक हैं और सीटों पर भी इन्हीं कलर्स का पैटर्न है, जिससे यह बड़ी कार अंदर से भी बेहद स्टाइलिश नजर आती है.
रेनॉ ट्राइबर के इंजन की बात करें, तो इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है.
रेनॉ ट्राइबर में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
रेनॉ ट्राइबर MPV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड वार्निंग सिस्टम दिया गया है. वहीं, कार का टॉप वेरिएंट रिवर्स कैमरा और दो एयरबैग्स के साथ आता है.
Also Read: Maruti Ignis, Baleno, XL6, Ciaz पर मिल रही जबरदस्त छूट, यहां जानें पूरा OFFER