The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) धमाकेदार वापसी कर चुका है. लॉकडाउन के बाद शो के पहले एपिसोड के गेस्ट सोनू सूद (Sonu Sood) बने थे. इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही धमाल होनेवाला है. इस वीकेंड कपिल शर्मा अपनी टीम के लोगों और उनके परिवारवालों को स्वागत करनेवाले हैं. वहीं फिल्म ‘अवरोध’ की टीम भी नजर आनेवाली है.
कपिल शर्मा शो में इस बार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह, अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के पति परमीत सेठी और कीकू शारदा (Kiku Sharda) की पत्नी प्रियंका शारदा नजर आने वाले हैं. इस एपिसोड में सभी किरदारों और उनके परिवारों से जुड़ी कई दिलचस्प बातें जानने को मिलेंगी.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कृष्णा की वाइफ और अर्चना पूरन सिंह के पति, देखें Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/04ef268a-8a37-484f-a29e-b9c4fb4dd119/6580f3b4-4987-4167-b65a-32aa53487312.jpg)
आनेवाले एपिसोड की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तसवीरों में कपिल शर्मा शो अपने पूरे परिवार और मेहमानों के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस हफ्ते फैंस इस शो के कलाकारों की पर्सनल लाईफ के बारे में जान पायेंगे जो वाकई मजेदार होगा.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कृष्णा की वाइफ और अर्चना पूरन सिंह के पति, देखें Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/a283631a-1782-4522-b3a8-8f4fe05e0848/krishna_karishma.jpg)
वहीं इस वीकेंड फिल्म अवरोध की टीम में भी नजर आयेगी. इस सप्ताह के अंत में SonyLIV पर लॉन्च की गई वेब सीरीज ‘अवरोध’ के कलाकारों को कपिल शर्मा के शो में मस्ती करते नजर आयेंगे. शो में अमित साध, नीरज काबी, मधुरिमा तुली और दर्शन कुमारों के 9 अगस्त को होने वाले शो में दिखेंगे.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कृष्णा की वाइफ और अर्चना पूरन सिंह के पति, देखें Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/056209fc-7e8f-4452-83ca-b9a16f2c83ee/61473490-f494-493e-9edd-35d912f86ef8.jpg)
बता दें कि पहले एपिसोड सोनू सूद नजर आए थे. उन्होंने लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. सोनू सूद न सिर्फ इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद की है, बल्कि उनकी आवश्यक जरूरतों के लिए उनकी आर्थिक सहायता भी की. प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने को लेकर सोनू देशभर में चर्चित हो गए हैं. इस शो में उन्होंने अपने प्रवासी रोजगार ऐप को शुरू करने के पीछे का विचार बताया, जो उन्होंने हाल ही में लॉन्च किया है.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कृष्णा की वाइफ और अर्चना पूरन सिंह के पति, देखें Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/25f30d7a-835b-4d9b-a4e6-f6d6c14e4d70/kapil_sharma_kiku.jpg)
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में पहुंचे कृष्णा की वाइफ और अर्चना पूरन सिंह के पति, देखें Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/6b4dbe6a-bde8-44bf-9263-4e59e5ec3040/kapil_sharma_show_all.jpg)
Posted By: Budhmani Minj