15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 04:26 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कोरोना सैंपल कलेक्शन हो रहा प्रभावित

Advertisement

Jharkhand news, Jamtara news : झारखंड में अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. गुरुवार को हड़ताल का तीसरा दिन है. इनके हड़ताल पर जाने से कोरोना सैंपल कलेक्शन के साथ-साथ पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे कक्ष का कार्य समेत टीकाकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. वहीं, इस हड़ताल को यक्ष्मा विभाग (Tuberculosis department) का भी समर्थन अनुबंध कर्मियों को मिल रहा है. अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ की राज्य इकाई एवं झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand news, Jamtara news : जामताड़ा : झारखंड में अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहा. गुरुवार को हड़ताल का तीसरा दिन है. इनके हड़ताल पर जाने से कोरोना सैंपल कलेक्शन के साथ-साथ पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे कक्ष का कार्य समेत टीकाकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. वहीं, इस हड़ताल को यक्ष्मा विभाग (Tuberculosis department) का भी समर्थन अनुबंध कर्मियों को मिल रहा है. अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ की राज्य इकाई एवं झारखंड राज्य एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले किया जा रहा है.

- Advertisement -

राज्य संघ के आह्वान पर अनुबंध के तहत कार्यरत सभी पारा मेडिकल कर्मी जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा संघ के बैनर तले कर्मियों ने तीसरे दिन भी धरना- प्रदर्शन किया. इस धरना- प्रदर्शन से कई विभागों में ताले लटक गये हैं. इसमें सदर अस्पताल में पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे कक्ष में कार्य प्रभावित हुआ है. वहीं, यक्ष्मा विभाग के कर्मियों ने भी तालाबंदी कर हड़ताल को समर्थन दिया. दूसरी ओर, एएनएम जीएएनएम संघ ने पूरे जिला में टीकाकरण प्रभावित होने का दावा भी किया है.

पहले एक्स-रे, पैथोलॉजी जांच घर में ताला लटका था, वहीं अब यक्ष्मा विभाग के कर्मियों द्वारा हड़ताल का समर्थन करने पर मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है. सदर अस्पताल में मरीजों का पैथोलॉजिकल जांच बंद हो गया है. सभी एलटी हड़ताल पर चले गये हैं. वहीं, एक्स-रे कक्ष में भी ताला लटका हुआ है. गुरुवार को यक्ष्मा विभाग ने भी समर्थन देते हुए सभी कर्मी धरना प्रदर्शन में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आ गये.

Also Read: झारखंड में अवैध शराब के कारोबार का खुलासा, रांची से 30 लाख की नकली शराब के साथ बिहार व बंगाल के 5 तस्कर गिरफ्तार
कोरोना सैंपल कलेक्शन कार्य हो रहा प्रभावित

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के जिला सचिव मंटू रूईदास ने कहा कि आंदोलन समाप्त करने को लेकर प्रशासनिक दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन संघ के आह्वान पर सभी अनुबंध कर्मी हड़ताल पर एकजुट होकर डटे हुए हैं. अनुबंध के तहत कार्यरत पारा मेडिकल कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सबसे ज्यादा असर कोविड-19 संक्रमण के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिखने लगा है. लैब टेक्नीशियन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण सैंपल कलेक्शन और सैंपल की जांच की गति थम गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कई स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लटक गये हैं. इसका असर आमलोगों के स्वास्थ्य सुविधा पर पड़ने लगा है.

जामताड़ा सीएचसी में किया प्रदर्शन

संघ के जिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष रेखा कुमारी के नेतृत्व में गुरुवार को हड़ताल का तीसरा दिन सफल रहा. हड़ताल पर डटे एएनएम व जीएनएम ने पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएचसी जामताड़ा में धरना- प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि गुरुवार को जामताड़ा जिले में टीकाकरण पूर्ण रूप से ठप रहा. राज्य सरकार को झारखंड की जनता की चिंता नहीं है, क्योंकि आज वैश्विक महामारी कोविड-19 का फैलाव पूरे जिले में है. इसके बावजूद अनुबंध कर्मियों को हड़ताल पर बैठने को विवश कर रही है. सरकार अनुबंध कर्मियों को प्रोत्साहित करने के बजाय डरा- धमका रही है. स्वास्थ्य सेवा पर हड़ताल का असर साफ दिख रहा है. इसी कारण सरकार हड़ताल को वापस लेने की धमकी देकर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की बातें कही जा रही है.

सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के जिला सचिव मंटू रूईदास ने राज्य इकाई के निर्देश पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने की बात कही. मंटू ने बताया कि संघ के बैनर तले अनुबंध के तहत कार्यरत पारा मेडिकल कर्मी जिसमें एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ रहा है. धरना- प्रदर्शन करने वालों में विजय कुमार, बबलू कुमार, सुदर्शन कुमार, किरण कुमार सिंह, अजय कुमार, अरुण कुमार, सुरेश कुमार, आशीष कुमार चौबे, तरुण नंदी, पवन कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें