कोलकाता : पश्चिम बंगाल में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड19) के बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने कुछ खास दिनों पर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया था. इसी फैसले के तहत शनिवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित संपूर्ण लॉकडाउन का तगड़ा असर राज्यभर के विभिन्न जिलों के साथ कोलकाता की सड़कों पर भी देखने को मिला.
कोलकाता समेत राज्य के हर छोटे-बड़े शहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इसका कारण है कि पहले ही राज्य सरकार ने प्रशासन को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. मेडिकल व दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं. परिवहन के सभी साधन भी सड़कों से नदारद रहे.
Also Read: अब बंगाल में केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए भाजपा को करें मिस्ड कॉलशहर की कुछ जगहों में लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी ड्रोन उड़ाये गये, ताकि सड़कों पर मौजूदा स्थिति के बारे में निगरानी रखी जा सके. लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में निगरानी के लिए ट्रैफिक पुलिस के कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया. निगरानी कक्ष में बैठे पुलिस के अधिकारी महानगर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे थे.
![पश्चिम बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन में सड़कें सुनसान, कानून तोड़ने के आरोप में 306 गिरफ्तार 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/63c369a4-391b-4870-92ca-a12ed5f0cd94/Kolkata_Lockdown_8_August1.jpeg)
बिना मास्क के सड़कों पर निकले 242 लोगों को सरकारी निर्देश का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया है. जहां-तहां थूक फेंककर संक्रमण फैलाने की कोशिश करने के आरोप में शहर से 11 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है. लॉकडाउन में बेवजह निकले 09 वाहनों को भी जब्त किया गया.
Also Read: जय बांग्ला योजना के 15 हजार से अधिक लाभुकों को एक साथ दो माह की मिली पेंशनपुलिस का विशेष दल शहर के विभिन्न हिस्सों में, खासकर कंटेनमेंट जोन में गश्त लगा रहे थे. लोगों को घरों और उनके इलाके से निकलने से रोकने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में बैरिकेड भी लगाये गये थे. आपातकालीन सेवाओं के अलावा सरकारी और निजी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजनिक और निजी परिवहन, अन्य गतिविधियां बंद रहीं.
![पश्चिम बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन में सड़कें सुनसान, कानून तोड़ने के आरोप में 306 गिरफ्तार 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/2433ed7b-0fca-40c1-9311-c39e2427dbe4/Kolkata_Lockdown_8_August2.jpeg)
Posted By : Mithilesh Jha