![राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से की शादी, तसवीरों में देखिए कैसे लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/b09f4148-9add-4dcb-bde2-51cc68f479da/mihika.jpg)
‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. राणा ने बीती रात अपने लेडी लव मिहिका बजाज से शादी कर ली. ये शादी हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में हुई. अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
![राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से की शादी, तसवीरों में देखिए कैसे लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/08128c53-f133-4d05-b4d3-893d25b146d3/mi.jpg)
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज इन तसवीरों में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. मिहिका रेड और क्रीम कलर के डिजाइनर लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं, राणा ने भी क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है. दोनों साथ में बहुत अच्छे दिख रहे है. इन तसवीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है.
![राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से की शादी, तसवीरों में देखिए कैसे लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/f7ee0cd1-7aad-4a6b-bad0-09de3583b2e9/ram.jpg)
राणा और मिहिका की तसवीर करते हुए रामचरण ने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार मेरे हल्क ने शादी कर ली. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज को ढेर सारी शुभकामनाएं.’ राणा दग्गुबाती की शादी में रामचरण तेजा के अलावा वेंकेटेश, समान्था अन्निकेनी, अल्लू अर्जुन, नागा चैतन्य जैसे सितारों ने शिरकत की थी.
![राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से की शादी, तसवीरों में देखिए कैसे लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/aa00776a-8ccf-47b2-b244-f49fa083c2f2/mhi.jpg)
राणा-मिहिका की शादी में कुछ सावधानियां भी रखी गई थी. शादी में शामिल होने वाली सभी मेहमानों और शादी से संबंधित गतिविधियां करवाने वालों का कोविड-19 टेस्ट भी हुआ. राणा और मिहिका की शादी तेलुगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज के साथ हुई.
![राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से की शादी, तसवीरों में देखिए कैसे लग रहे थे दूल्हा-दुल्हन 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/bc504a00-0c85-45e0-8d39-ac587676b3e1/fami.jpg)
शादी के जोड़े में मिहिका बजाज किसी अप्सरा सी खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं राणा भी अपनी दुल्हनियां के साथ बेहद रॉयल लुक में नजर आए. वहीं, इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ 30 लोग हुए शामिल हुए थे.
Posted By: Divya Keshri