![क्या आपने देखा राधिका आप्टे का किलर अंदाज, एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/9add8a42-cec7-47e6-a6cd-085a39d60d9b/we.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज के लिए फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं. उनकी बोल्ड इमेज फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है.
![क्या आपने देखा राधिका आप्टे का किलर अंदाज, एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/e537fe19-2c88-4c42-b005-77b9ed7d4804/apt2.jpg)
राधिका आप्टे आये दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है, जो मिनटों में वायरल हो जाती हैं. एक्ट्रेस के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. एक्ट्रेस की ये तसवीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फैंस उनकी इस फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. साथ ही लाइक और शेयर भी जमकर कर रहे हैं.
![क्या आपने देखा राधिका आप्टे का किलर अंदाज, एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/2fe13146-22f9-472c-8668-ae6573289179/apt5.jpg)
राधिका आप्टे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. बॉलीवुड में उनकी ‘पैडमैन’ और ‘मांझी’ को काफी पसंद किया गया.
![क्या आपने देखा राधिका आप्टे का किलर अंदाज, एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/51e11ab7-547a-479d-9abd-381034d31133/apt3.jpg)
बोल्डनेस के साथ- साथ राधिका को उनके एक्टिंग के लिए भी बखूबी जाना जाता है. राधिका को वेब सीरीज की क्वीन कहा जाता है. राधिका कई बॉलीवुड, तमिल, मलयालम, इंग्लिश और वेब सीरिज में काम कर चुकी हैं.
![क्या आपने देखा राधिका आप्टे का किलर अंदाज, एक्ट्रेस की बोल्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/886a936a-d289-46d8-ab48-21c735d28fc0/apt6.jpg)
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो, राधिका को हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म रात अकेली है में देखा गया था, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी.