17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 10:35 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

1441 लोगों की हुई कोरोना जांच 37 नये मरीज मिले, 303 एक्टिव केस

Advertisement

किशनगंज : जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 37 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल है. कोविड 19 के मद्देनजर गुरूवार को 1441 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें से 37 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

किशनगंज : जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 37 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल है. कोविड 19 के मद्देनजर गुरूवार को 1441 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें से 37 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं.

कोरोना पोजेटिव पाये गए व्यक्तियों में किशनगंज सदर के 14, बहादुरगंज के 08, किशनगंज पीएचसी के 01, दिघलबैंक के 02, टेढ़ागाछ के 05, कोचाधामन 05, बहादुरगंज 08, और ठाकुरगंज के 02 व्यक्ति शामिल हैं. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिन 1441 लोगों का गुरूवार को जांच किया गया है उनमें एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 1327, आरटीपीसीआर के माध्यम से 114 लोगों का जांच किया गया है.

जिन प्रखंडों में जांच हुए हैं उनमें किशनगंज सदर अस्पताल में 78, बहादुरगंज पीएचसी में 236, दिघलबैंक पीएचसी में 170, किशनगंज पीएचसी में 172, कोचाधामन पीएचसी में 145, टेढ़ागाछ पीएचसी में 184, पोठिया पीएचसी में 177 एवं ठाकुरगंज पीएचसी में 279 व्यक्तियों के जांच किये गए हैं. जिले में जिन लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है उनमें अबतक कुल 1528 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं.

कोरोना पॉजीटिव मरीजो में 1218 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में गुरूवार को एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 303 है. जिसमें बहादुरगंज में 52, दिघलबैंक में 16, किशनगंज ग्रामीण में 05, कोचाधामन में 14, पोठिया में 17, टेढ़ागाछ में 16, ठाकुरगंज में 36 और किशनगंज के शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 142 एक्टिव मरीज है.

इसके अलावे पांच बंगाल के है. अब तक कुल 26053 लोगों का सैंपल लिया गया है़ जिसमें 26053 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है़ जिनमें 24266 लोग निगेटिव पाये गये है़ जिले में रिकवरी रेट को प्रतिशत 79.7 है. जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 19.8 है.

इधर कोरोना संक्रमण तथा आमजन जीवन की सुविधा के मद्देनजर जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने बिहार सरकार गृह विभाग के निर्देश के आलोक में दुकानों को अलग-अलग समय में खोलने का आदेश जारी किया है. इसके तहत फल, सब्जी, मांस, मछली और अंडा की दुकानें सुबह 6 बजे से दिन के 10 बजे तक खुली रहेगी. किराना व दूध की दुकान 6 बजे सुबह से 6 शाम तक खुली रहेगी.

वहीं दवा दुकानों को खोलने और बंद करने के समय पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इसके अलावे अन्य दुकानें 12 बजे दिन से लेकर 6 बजे संध्या तक ही खुली रहेगी. डीएम ने मास्क के उपयोग को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी लोग शतप्रतिशत मास्क का उपयोग करें, यह लागू कराना सुनिश्चित करावे. मास्क नहीं पहनने या ठीक से नहीं पहनने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 50 रूपये जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है.

posted by ashish jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें