18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले पर आज जम्मू में 5000 पेज का चार्जशीट दाखिल कर सकती है एनआईए

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर आज नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी चार्जशीट दाखिल कर सकती है. 2019 में हुए इस हमले की जांच में एनआईए ने 5000 पन्नों का चार्जशीट तैयार किया है. पुलवामा आतंकी हमला मामले में जैश-ए-मोहम्मद की साजिश, विस्फोटकों की खरीद और हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान और उनके मददगारों पर चार्जशीट तैयार की गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर आज नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी चार्जशीट दाखिल कर सकती है. 2019 में हुए इस हमले की जांच में एनआईए ने 5000 पन्नों का चार्जशीट तैयार किया है. पुलवामा आतंकी हमला मामले में जैश-ए-मोहम्मद की साजिश, विस्फोटकों की खरीद और हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान और उनके मददगारों पर चार्जशीट तैयार की गयी है.

- Advertisement -

संभावना जतायी जा रही है कि आतंकी हमला मामले में जैश-ए-मोहम्मद के मौलाना मसूद अजहर, रऊफ अजहर और पाकिस्तान स्थित षड्यंत्रकारियों समेत 20 आतंकवादियों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट को जम्मू स्थित एनआईए की स्पेशल कोर्ट में जमा किया जायेगा.

Also Read: पुलवामा आतंकी हमला : NIA को बड़ी सफलता, आतंकियों को मदद करने वाला गिरफ्तार

18 महीने तक चलने वाली इस जांच में एनआईए ने वैज्ञानिक और डिजिटल सबूतों के आधार पर इस मामले की छानबीन की और सबूत जुटाएं हैं. जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के कॉल रिक़ॉर्ड, व्हाट्सएप चैट, फोटो और वीडियो बरामद किए हैं उसके आधार पर सबूत तैयार किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि हमले का मुख्य साजिशकर्ता उमर फारुक था. उमर फारूक 29 मार्च 2020 को आइडी एक्सपर्ट कामरान समेत मुठभेड़ में मारा गया. फारूख ने अप्रैल 2018 में भारत में घुसपैठ किया. पुलवामा हमले के लिए फारूक ने ही कार में आइडी एसेंबल किया था.

Also Read: Breaking News : पुलवामा आतंकी हमला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों ने यह भी जानकारी दी की फारूक लगातार पाकिस्तान में अपने जैश हैंडलकर के संपर्क में था. उसके व्हाट्सएप मैसेज से इस बात का पता चला है कि वह अपने हर गतिविधि की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था. उसने बताया था कि विस्फोटक भारत में सुरक्षित रूप से लाया जा चुका है. उसके फोन से बरामद एक वीडियो में आतंकवादियों को वास्तव में सीमा की बाड़ काटते और एक चांदनी रात में पार करते हुए दिखाया गया है.

हमले के लिए विस्फोटक कहां से आये के सवाल पर एनआईए ने कहा कि इसका जवाब चार्जशीट में लिखा हुआ है. वहीं एक अधिकारी ने कहा कि आंतकी घुसपैठ करते समय अपने बैग में बंदूक समेत बारूद छुपाकर लाये थे. पर हमले में 20 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था.

एनआईए के अनुसार, हमलावरों ने सांबा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारत में घुसपैठ की थी. आरोपियों के फोने से मिले सबूत के आलावा जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे घुसपैठ करने वाले समूहों के पैरों के निशान भी पाए गए थे.

Posted By: Pawan Singh

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें