बेरमो (राकेश वर्मा) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज बोकारो जिले के बेरमो स्थित नक्सल प्रभावित गांव उपरघाट पहुंचे. सबसे खास तो ये कि वे बाइक से इस गांव में पहुंचे और पिछले दिनों हाथियों द्वारा पहुंचाये गये नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को मदद भी की.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज बोकारो जिले के बेरमो प्रखंड स्थित नक्सल प्रभावित इलाका उपरघाट पहुंचे. यहां वे बाइक से आये. इस दौरान हाथियों द्वारा पिछले दिनों नुकसान पहुंचाये गये घरों व फसलों का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एक पीड़ित परिवार के घर गये. हाथियों ने इस पीड़ित के घर को नुकसान पहुंचाया है. घर की महिलाओं ने उन्हें इस संदर्भ में पूरी जानकारी दी कि कैसे हाथियों के आतंक के बीच वे सब रहने को मजबूर हैं. इसके बाद मंत्री जगरनाथ महतो फसलों के नुकसान का जायजा लेने लगे. खेत में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद था. हाथियों ने पूरी फसल बर्बाद कर दी है. इस पीडि़त परिवार ने भी मंत्री को जानकारी दी. नुकसान का जायजा लेने के बाद शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवारों को मदद की. प्रभावित परिवारों के बीच उन्होंने चावल दिया और आर्थिक मदद की.
Posted By : Guru Swarup Mishra