28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सुरेश रैना के फूफा और भाई की हत्या, क्रिकेटर के ट्वीट के बाद एक्शन में आयी पंजाब पुलिस, SIT गठित

Advertisement

cricketer, Suresh Raina, uncle and cousin killing, SIT, Special Investigation Team पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और भाई की हत्या मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है. रैना ने मंगलवार को ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री और पंजाब पुलिस से जांच की मांग की थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आयी. पठानकोट एसपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया, विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है. हम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और भाई की हत्या मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है. रैना ने मंगलवार को ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री और पंजाब पुलिस से जांच की मांग की थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आयी. पठानकोट एसपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया, विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है. हम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

- Advertisement -

मालूम हो सुरेश रैना ने पंजाब में अपनी बुआ के परिवार हमले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार को खुलासा किया कि उनके फूफा के बाद अब उनकी बुआ के लड़के की भी मौत हो गयी. यह 33 वर्षीय खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने के बाद पिछले हफ्ते स्वदेश लौट आया था.

आईपीएल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. रैना ने ट्विटर पर दिये गये अपने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि उनका आईपीएल से वापस लौटने का कारण यह हमला था. पठानकोट में उनकी बुआ के परिवार पर हमला लूट का मामला माना जा रहा है. उन्होंने कहा, पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयावह है.

मेरे फूफा की हत्या कर दी गयी, मेरी बुआ और दोनों भाईयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसा. मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.

रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था. उनके फूफा की कुछ दिनों बाद मौत हो गयी थी. रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए लिखा, आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था. मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं. हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया. इन अपराधियों को और अपराध करने के लिये बख्शा नहीं जाना चाहिए.

रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रैना जब आईपीएल से बाहर हुए तो तभी से इसके संभावित कारणों को लेकर अटकलबाजियां शुरू हो गयी थी. उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पहले बयान में बल्लेबाज के रवैये से नाराज लग रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि टीम इस बल्लेबाज का साथ देगी. रैना ने भारत की तरफ से 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें