17.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 04:59 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

देश में 74.3 करोड़ इंटरनेट यूजर्स बढ़े, ट्राई ने जारी किया रिपोर्ट

Advertisement

देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं (Internet users) की संख्या मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 74.3 करोड़ पहुंच गयी. दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) के क्षेत्र के तिमाही प्रदर्शन पर जारी रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 52.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो (Relaince JIO) पहले स्थान पर जबकि 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल (Bharti airtel) दूसरे स्थान पर रही. आलोच्य अवधि में वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) तीसरे स्थान पर रही. उसके इंटरनेट ग्राहकों की संख्या के आधार पर बाजार हिस्ससेदारी 18.7 प्रतिशत रही.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 74.3 करोड़ पहुंच गयी. दूरसंचार नियामक ट्राई के क्षेत्र के तिमाही प्रदर्शन पर जारी रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 52.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो पहले स्थान पर जबकि 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल दूसरे स्थान पर रही. आलोच्य अवधि में वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर रही. उसके इंटरनेट ग्राहकों की संख्या के आधार पर बाजार हिस्ससेदारी 18.7 प्रतिशत रही.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 71.874 करोड़ थी, जो मार्च, 2020 में 3.40 प्रतिशत बढ़कर 74.319 करोड़ पहुंच गयी.” इसमें वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 72.07 करोड़ रही जो कुल इंटरनेट ग्राहकों की संख्या का 97 प्रतिशत है. वहीं तार के साथ इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 2.24 करोड़ थी।. रिपोर्ट के अनुसार कुल इंटरनेट ग्राहकों में 92.5 प्रतिशत इंटरनेट के लिये ब्रॉडबैंड का उपयोग करते हैं.

बॉडबैंड का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 68.74 करोड़ रही जबकि ‘नैरोबैंड’ ग्राहकों की संख्या 5.57 करोड़ थी. ट्राई की रिपोर्ट…भारतीय दूरसंचार सेवाओं के प्रदर्शन का संकेतक, जनवरी-मार्च, 2020 के अनुसार, ‘‘ब्रॉडबैंड इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 में 3.85 प्रतिशत बढ़कर 68.744 करोड़ रही जो दिसंबर 2019 में 66.194 करोड़ थी. इंटरनेट पहुंच की क्षमता न्यूनतम 512 किलोबिट प्रति सेकेंड या उससे अधिक होती है, उसे ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी कहते हैं. वहीं नैरोबैंड में इंटरनेट की गति धीमी होती है.

रिपोर्ट के अनुसार वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में इससे पूर्व दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3.51 प्रतिशत बढ़कर 72.07 करोड़ रही. ट्राई ने कहा, ‘‘कुल इंटरनेट ग्राहकों में 96.90 प्रतिशत ग्राहक इंटरनेट के लिये मोबाइल का उपयोग करते हैं. जबकि तार के जरिये इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 के अंत में केवल 3.02 प्रतिशत थी. तार के जरिये इंटरनेट उपयोग करने वाले 2.242 करोड़ ग्राहकों में भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) की हिस्सेदारी 1.127 करोड़ ग्राहकों के साथ 50.3 प्रतिशत थी. वहीं भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 24.7 लाख थी.

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में वायरलेस इंटरनेट श्रेणी में रिलांयस जियो 53.76 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है. उसके बाद 24 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल का स्थान रहा. इंटरनेट ग्राहकों के हिसाब से पांच प्रमुख सेवा क्षेत्र महाराष्ट्र (6.301 करोड़), तेलंगाना व आंध्र प्रदेश (5.865 करोड़), उत्तर प्रदेश (पूर्व) 5.46 करोड़, तमिलनाडु (5.164 करोड़) और छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश (4.872 करोड़) रहे.

Posted By : Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें