24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 07:31 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोलकाता की सड़कों पर ट्राम लाइब्रेरी का आनंद उठाना है, तो जानिए कितना टका करना होगा खर्च

Advertisement

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता की सड़कों पर आपने ट्राम चलते तो देखा होगा, पर अब आप ट्राम में लाइब्रेरी का भी आनंद उठा सकते हैं. पश्चिम बंगाल के हेरिटेज ट्राम को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य परिवहन विभाग की ओर से एक नयी पहल की गयी है. अब सड़कों पर ट्राम लाइब्रेरी दौड़ेगी. इसमें पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ प्रतियाेगिता परीक्षा की किताबें भी होंगी. मात्र 20 रुपये का टिकट लेकर यात्री पढ़ते हुए सफर का आनंद ले सकेंगे. गुरुवार को ट्राम लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : कोलकाता की सड़कों पर आपने ट्राम चलते तो देखा होगा, पर अब आप ट्राम में लाइब्रेरी का भी आनंद उठा सकते हैं. पश्चिम बंगाल के हेरिटेज ट्राम को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य परिवहन विभाग की ओर से एक नयी पहल की गयी है. अब सड़कों पर ट्राम लाइब्रेरी दौड़ेगी. इसमें पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ प्रतियाेगिता परीक्षा की किताबें भी होंगी. मात्र 20 रुपये का टिकट लेकर यात्री पढ़ते हुए सफर का आनंद ले सकेंगे. गुरुवार को ट्राम लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ.

पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (West Bengal Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक राजनवीर सिंह कपूर ने ट्राम लाइब्रेरी (Tram library) का उद्घाटन किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. श्री कपूर ने बताया कि ट्राम लाइब्रेरी में किताबें और पत्रिकाएं होंगी, जिनमें आइएएस (IAS), डब्ल्यूबीसीएस (WBCS), जीआरइ (GRI) या जीमैट (GMAT) के लिए भी पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी. लाइब्रेरी के जरिये विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पाठकों को भी आकर्षित किया जा सकेगा.

Also Read: संयुक्त राष्ट्र को भायी बंगाल की ‘कन्याश्री’ योजना, जानें, एक दशक में कैसे रुके ढाई करोड़ बाल विवाह

यह ट्राम नियमित रूप से श्यामबाजार से धर्मतल्ला के बीच चलेगी, जो कॉलेज स्ट्रीट से भी होकर गुजरेगी. मात्र 20 रुपये का टिकट लेकर यात्री पढ़ते हुए सफर का आनंद ले सकेंगे. इस मार्ग पर या इसके निकट कलकत्ता यूनिवर्सिटी, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, स्कॉटिश चर्च कॉलेज (Scottish Church College), हिंदू कॉलेज (Hindu College) समेत करीब 30 शिक्षण संस्थान हैं, जिससे ट्राम लाइब्रेरी की लोकप्रियता भी बढ़ेगी. श्री कपूर ने कहा कि ट्राम लाइब्रेरी में मुफ्त वाइफाइ की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे लोग ई-पुस्तकों को भी सफर के दौरान पढ़ सकेंगे.

आइएएस की तैयारी के लिए भी रहेंगी पुस्तकें

श्री कपूर ने बताया कि ट्राम लाइब्रेरी में किताबें और पत्रिकाएं होंगी, जिनमें आइएएस, डब्ल्यूबीसीएस, जीआरई या जीमैट के लिए भी पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी. इन परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्र ट्राम लाइब्रेरी में आकर अध्ययन कर सकते हैं. यह ट्राम नियमित रूप से श्यामबाजार से धर्मतला के बीच चलेगी और करीब साढ़े चार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कॉलेज स्ट्रीट से भी होकर गुजरेगी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन सप्ताह में सभी यात्रियों को मुफ्त में पेन दी जायेगी. वहीं, भविष्य में इस ट्राम में साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ समय- समय पर बुक लांच किया जायेगा. नवंबर 2020 में ट्राम लिटरेचर फेस्ट (Tram Literature Fest) के आयोजन की भी योजना है.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें