17.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 09:21 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गढ़वा सदर अस्पताल को मिला वेंटिलेटर युक्त 18 आईसीयू, मंत्री ने बतायी बड़ी उपलब्धि

Advertisement

Jharkhand news, Garhwa news : पीएम फंड से गढ़वा सदर अस्पताल को वातानुकूलित 18 वेंटिलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष (ICU having 18 ventilators) उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसका लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand news, Garhwa news : गढ़वा : पीएम फंड से गढ़वा सदर अस्पताल को वातानुकूलित 18 वेंटिलेटर युक्त गहन चिकित्सा कक्ष (ICU having 18 ventilators) उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसका लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.

- Advertisement -

इस मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा जिला अपने आप में भाग्यशाली है, जो वेंटिलेटरयुक्त यह पहली सुविधा गढ़वा सदर अस्पताल को मिली है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि पीएम फंड से 18 वेंटीलेटर झारखंड को उपलब्ध कराया गया था. मुख्यमंत्री की सोच थी कि पहले गढ़वा जिला को इसके लिए चुना जाये.

उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के 20 वर्ष हो गये, लेकिन सबसे ज्यादा सौतेला व्यवहार गढ़वा जिला के साथ होता रहा है. लेकिन, अब पलामू प्रमंडल सहित गढ़वा जिला अन्य जिलों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगा. अब गढ़वा जिला के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा. अब गढ़वा जिला अग्रणी जिले में शामिल हो जायेगा.

Also Read: अमरेंदु प्रकाश होंगे बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज, सेल बोर्ड में हुआ बड़ा फेरबदल

श्री ठाकुर ने कहा कि शिशु एवं गर्भवती महिलाओं के लिए इस अस्पताल में विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस अस्पताल में आनेवाले समय में सभी सुविधा उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी गढ़वा जिले पर विशेष ध्यान है. आनेवाले समय में गढ़वा जिले को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा. इसके लिए वे काफी प्रयासरत हैं.

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने भी अपना विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में सिविल सर्जन सहित सभी चिकित्सक सहित सफाई कर्मियों को मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया. मंच संचालन डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उपायुक्त राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोत्रे, डीडीसी सत्येंद्रनारायण उपाध्याय, बीडीओ कुमुद रंजन झा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रागिनी अग्रवाल, डॉ जेपी सिंह, डॉक्टर यासीन अंसारी, डॉ अमित कुमार, डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डॉ प्रमोद, डॉ प्रशांत प्रमोद, डॉ स्नेह लता, डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, डॉक्टर संतोष मिश्रा, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ राकेश कुमार तरुण, मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी, सुबोध कुमार सिंह, जेएमएम नेता परेश तिवारी, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, कंचन साहू, अरविंद कुमार तूफानी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें