19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:48 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कभी व्हील चेयर पर थे निकोलस पूरन, डॉक्टर ने दी थी क्रिकेट से तौबा करने की सलाह, अब IPL में अपनी फील्डिंग से पूरी दुनिया को चौंका दिया

Advertisement

IPL 2020, Nicholas Pooran: आईपीएल 2020 के 8वें मैच (सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब) में बल्‍लेबाजों का बोलबाला रहा, लेकिन इन सभी के बीच एक ऐसी खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी, जिसने अपनी अविश्‍वसनीय फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया. हम बात कर रहे हैं निकोलस पूरन की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2020, Nicholas Pooran: कोरोना के साए के बीच शुरू हुए आईपीएल के 13वें सीजन में 10 मैच हो चुके हैं. इन 10 मैचों में वो करीब करीब वो सारा रोमांच दिख चुका है जिस कारण आईपीएल दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग है. बाते चाहे शतक की हो, सुपर ओवर की हो, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की हो या सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण की, ये सब आईपीएल के पहले हफ्ते में दिख गया है. आईपीएल 2020 के 8वें मैच (सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब) में कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन ने अपनी करिश्माई फील्डिंग से सबको हैरत में डाल दिया. दिग्‍गज इस खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

- Advertisement -

https://twitter.com/RyanEJourno/status/1310258380301316096

वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज इस समय आईपीएल में किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं. पूरन ने रविवार को रॉयल्‍स के खिलाफ महज आठ गेंदों में 1 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने में मदद की. इसके बाद द उन्‍होंने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. राजस्‍थान रॉयल्‍स की पारी के 8वें ओवर में संजू सैमसन ने एक हवाई शॉट जमाया. सभी को एहसास हो गया कि यह गेंद छक्‍के के लिए जा रही है.

Also Read: IPL 2020: 9 छक्कों के साथ 99 रन बनाने वाले ईशान किशन सुपर ओवर में क्यों नहीं उतरे, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया ये कारण

मगर बाउंड्री पर मुस्‍तैद निकोलस पूरन ने बाउंड्री पर डाइव लगाकर कैच लपका और हवा में रहते हुए ही गेंद अंदर की तरफ थ्रो कर दी. इस गेंद पर बल्‍लेबाज केवल 2 रन ही ले सके. यह वीडियो चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर सनसनी की तरह फैल गया. यहां तक कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी निकोलस की तारीफ करनी पड़ गई. मैच में कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन ने भी पूरन के फील्डिंग की प्रशंसा की.

डॉक्टर ने दी थी क्रिकेट से तौबा करने की सलाह

अपने पैरों के दम पर उछलकर अविश्‍वसनीय फील्डिंग करके दिग्‍गजों से तारीफें बटोरने वाले निकोलस पूरन का क्रिकेट करियर तो 2015 में ही खत्‍म हो गया होता. दरअसल, 2015 में निकोलस पूरन एक कार एक्‍सीडेंट में चोटिल हो गए थे. उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं थीं. तब डॉक्‍टर ने निकोलस पूरन से कहा था कि दोबारा कभी शायद ही क्रिकेट खेल सकेंगे. डॉक्‍टर्स ने पूरन को क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी थी.

लेकिन मजबूत इरादे वाले निकोलस ने हार नहीं मानी, दोबारा खेल के मैदान में वापसी की हर संभव कोशिश करने लगे. टखने में लगी गंभीर चोट को ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत की, जल्दी ठीक होने के लिए दो सर्जरी भी की गयी. सर्जरी के बाद जैसे तैसे चलने की कोशिश करने लगे. इसके बाद थेरेपी का भी सहारा लिया. अनुभवी चिकत्सकों की देख रेख में जल्द ही अच्छे परिणाम दिखने लगे. इस तरह निकोलस की मेहनत रंग लाई और 6 महीने बाद जाकर अपने पैरों पर खड़े हो सके.

Also Read: जब निकोलस पूरन बने ‘सुपरमैन’, ‘क्रिकेट के भगवान’ के मुंह से निकला, नहीं देखा कभी ऐसा, फिर जोंटी की हुई इंट्री

Posted By: Utpal kant

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें