Bharatiya Janata Party list, legislative council election भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधान परिषद के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर कर दी है. इस पहले सूची में बिहार और कर्नाटक के उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के मुख्य प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई है.
प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार एवं कर्नाटक में होने वाले आगामी विधान परिषद दि्ववार्षिक चुनाव 2020 के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के मुख्य प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई है.
![Bihar Legislative Council Election: Bjp ने जारी की बिहार विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची, देखें सभी का नाम 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/e36704b1-7a58-4958-b8f1-d1d33d5711f0/71810198_568d_440e_9fa9_18f998c06ca9.jpg)
प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार एवं कर्नाटक में होने वाले आगामी विधान परिषद दि्ववार्षिक चुनाव 2020 के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इस सूची में 5 नाम बिहार की सीटों के लिए हैं, जबकि, कर्नाटक में 4 सीटों के लिए नामों की सूची जारी की गई है.
Also Read: Bihar Election 2020: सीट बंटवारे के साथ बिखरा महागठबंधन, VIP के मुकेश सहनी का RJD पर गंभीर आरोप, कहा- अति पिछड़ों की पीठ में छुरा मारा गयाPosted By: Utpal kant