Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Mere Dad Ki Dulhan : अंबर और गुनीत की शादी की रस्में शुरू, हल्दी लगाकर यूं शरमाती नजर आईं श्वेता तिवारी, PHOTOS
Advertisement
Mere Dad Ki Dulhan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में अम्बर शर्मा और गुनीत की शादी की रस्में हो रही है. अंबर शर्मा (वरुण बडोला) और गुनीत सिक्का (श्वेता तिवारी) इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे है. अम्बर और गुनीत के नाम को मिलाकर अमनीत रखा गया है.
Mere Dad Ki Dulhan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में अम्बर शर्मा और गुनीत की शादी की रस्में हो रही है. अंबर शर्मा (वरुण बडोला) और गुनीत सिक्का (श्वेता तिवारी) इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे है. अम्बर और गुनीत के नाम को मिलाकर अमनीत रखा गया है.
- Advertisement -
रोका, बैचलरेट पार्टी और संगीत समारोह के बाद अब इस शो में दूल्हा-दुल्हन हल्दी की रस्म निभाएंगे. गुनीत का रोल निभा रहीं श्वेता तिवारी मैंगो येलो रंग की मोनोटोन साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आईं. वही, ओर, अंबर प्लेन व्हाइट कुर्ता-पजामा पहने हुए थे. हल्दी की रस्म के बाद गुनीत निया, उसकी सभी दोस्त और जाह्नवी के साथ कलीरा की रस्म निभाती नजर आएंगी.
गुनीत की हल्दी की रस्म को लेकर अंजलि तत्रारी ने कहा, “वेडिंग प्लानर होने के नाते निया यह सुनिश्चित कर रही है कि हर रस्म को बहुत अच्छे से निभाया जाए. गुनीत को खुश देखने के लिए वो हर रस्म की तरह हल्दी की रस्म को भी मजेदार बनाना चाहती है. इन रस्मों की शूटिंग करते हुए हमने सेट पर वाकई बहुत अच्छा वक्त गुजारा.”