16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 01:20 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Election 2020 : देखें भागलपुर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी हलचल, कौन कर रहा आज नामांकन, कौन हुआ बागी

Advertisement

Bhagalpur Election Update, Nomination : भागलपुर विधानसभा की चुनावी हलचल बढ़ती जा रही है. खबरों की मानें तो दीपक भुवानिया निर्दलीय खड़े हुए है चुनाव में, भाजपा के रोहित पांडेय कल, विधायक अजीत शर्मा 16 को जबकि, जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत समेत अन्य आज करेंगे नामांकन. इधर, मृणाल शेखर को भाजपा से निष्कासित वहीं, डॉ अशोक कुमार बागी हो गए है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर विधानसभा की चुनावी हलचल बढ़ती जा रही है. खबरों की मानें तो दीपक भुवानिया निर्दलीय खड़े हुए है चुनाव में, भाजपा के रोहित पांडेय कल, विधायक अजीत शर्मा 16 को जबकि, जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत समेत अन्य आज करेंगे नामांकन. इधर, मृणाल शेखर को भाजपा से निष्कासित वहीं, डॉ अशोक कुमार बागी हो गए है.

- Advertisement -

दीपक भुवानिया निर्दलीय कूदे चुनाव मैदान में

पूर्व मेयर व जदयू नेता दीपक भुवानिया ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मेयर के रूप में स्मार्ट सिटी और जलापूर्ति योजना सहित कई महत्वपूर्ण काम कराये, पर अब उसे पूरा होता नहीं देख दुख होता है. गंभीर चिंतन के बाद मैंने निर्णय लिया है कि विधानसभा के इस महासमर में मैं उतरूं. मुख्यमंत्री का सपना है कि भागलपुर आगे बढ़े, पर कुछ अवरोध हैं, उन्हें दूर करना मेरा फर्ज है. जदयू का मैं सिपाही हूं और बना रहूंगा. इस मिट्टी का कर्ज उतारने आगे आना जरूरी है.

लोजपा से राजेश वर्मा बने भागलपुर के उम्मीदवार

भागलपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है. राजेश वर्मा ने उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही मां का आशीर्वाद लिया और कहा कि उन्होंने हमेशा जिम्मेदारी का चुनाव किया है. शहर के बेहतरी की लड़ाई में सभी अभिभावकों, युवासाथियों व माताओं-बहनों के विशेष आशीर्वाद, प्रेम, स्नेह, विश्वास एवं सहयोग की ज़रूरत है.

भाजपा के रोहित पांडेय कल करेंगे नामांकन

भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भागलपुर विधानसभा प्रभारी अभय कुमार घोष सोनू, नभय चौधरी, महामंत्री देवव्रत घोष आदि ने सर्वसम्मति से 14 अक्तूबर को नामांकन करने का निर्णय लिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राेहित पांडेय का प्रत्याशी चुने जाने पर खुशी जतायी.

16 काे नामांकन करेंगे विधायक अजीत शर्मा

भागलपुर विस सीट से चुनाव लड़ने के लिए शहर के निवर्तमान विधायक अजीत शर्मा 16 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले श्री शर्मा अपने समर्थकों के साथ भागलपुर विस क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं. इधर, महानगर राजद ने श्री शर्मा के समर्थन में सोमवार को बैठक की. अध्यक्षता मो सलाउद्दीन ने की. इसमें अजीत शर्मा भी शामिल हुए. इस मौके पर राजद जिला महासचिव अमर यादव, संजय यादव, महानगर युवा अध्यक्ष प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे.

आज जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत करेंगे नामांकन

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्यार्शी लक्ष्मीकांत मंडल मंगलवार को अपना नामांकन करेंगे. लक्ष्मीकांत मंडल ने बताया कि चार सेट में नामांकन पत्र दिया जायेगा. प्रस्तावक मनोज मंडल, सिकंदर जमाल, रामवृक्ष कुशवाहा, और मनोहर यादव होंगे. नामांकन पत्र भरने के बाद सभा की जायेगी. इस दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश के साथ साथ कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा.

मृणाल शेखर भाजपा से निष्कासित

भाजपा नेता मृणाल शेखर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया. पार्टी ने यह निर्णय उनके बगावत करने के बाद लिया. दरअसल मृणाल ने लोजपा के टिकट पर अमरपुर विस क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

डॉ अशोक कुमार आलोक हुए बागी, गये बसपा में

नाथनगर विधानसभा के डाॅ अशोक कुमार आलोक ने राजद का साथ छोड़ बसपा का दामन थाम लिया. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट बहुजन समाजवादी पार्टी के बैनर तले प्रेसवार्ता कर यह जानकारी डॉ अशोक आलाेक ने दी. उन्होंने हा कि वह बहुजन समाजवादी पार्टी के बैनर तले नाथनगर विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश महासचिव राजेश राणा, रालोसपा जिलाध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष ओम भास्कर आदि थे.

मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

भागलपुर. सोमवार से मतदान पदाधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिले के सात केंद्रों पर शुरू हुआ. इसमें 22 हजार पदाधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे. शनिवार तक पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया था. शहरी क्षेत्र में जिला स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, सीएमएस हाइ स्कूल, एसएम कॉलेज, मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज, इंटरस्तरीय मुस्लिम माइनॉरिटी स्कूल और एनटीपीसी कहलगांव में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डमी मतदान केंद्र बना कर मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जा रही है.

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद शाह हुए बागी

कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने की बात कही है. सोमवार को उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन शुल्क जमा कराया. अब वह नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि अगर वह कांग्रेस के खिलाफ चुनाव में खड़े होते हैं तब पार्टी आलाकमान के स्तर से ही कोई निर्णय होगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें