Bihar Election 2020: बिहार में राजनीतिक मौसम की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के मतदान में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सूबे में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. कहा जाता है कि बिहार में राजनीति में धनबल एक टॉनिक भी काम करता है. तभी यहां करोड़पति विधायकों की संख्या और उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी ही होती जा रही है. इसी कड़ी में विधायक अनंत कुमार का नाम आता है जिनकी संपत्ति में पिछले पांच सालों में 200 फिसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव लड़ रहे अनंत कुमार सिंह ने कुछ दिनों पहले अपना नामांकन दाखिल किया तो उनमें से कई अहम जानकारी सामने आई है. पिछले पांच सालों में अनंत सिंह की सम्पत्ति दोगुनी हुई है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में अनंत सिंह की सम्पत्ति लगभग 28 करोड़ थी. वहीं नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र के अनुसार 2020 में बढ़कर 49.55 करोड़ रुपए हो गई.
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र के अनुसार मोकामा विधायक अनंत सिंह के हाथ में 22 लाख 13 हजार 488 रुपये हैं. उनकी पत्नी नीलम देवी के हाथ में भी नकद 11 लाख 83 हजार 414 रुपये हैं. इनकी पत्नी के पास 23 लाख 66 हजार के गहने हैं जबकि अनंत सिंह के पास चार लाख दस हजार के गहने हैं. पति-पत्नी दोनों को मिलाकर 49 करोड़ 52 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है. वहीं बता दें कि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 240 मौजूदा विधायकों में से 67 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं.सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाडेट के विधायक करोड़पति हैं. दो पार्टियों के 51-51 विधायक करोड़पति हैं.